जिले के 1551 लाभपात्रों को मिलेंगे पक्के घर

े पंजाब शहरी आवास स्कीम के तहत जिले के 1551 लाभार्थियों को पक्के मकान बनाने के लिए सहायता राशि दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:09 PM (IST)
जिले के 1551 लाभपात्रों को मिलेंगे पक्के घर
जिले के 1551 लाभपात्रों को मिलेंगे पक्के घर

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : जिला प्रशासन की तरफ से पंजाब शहरी आवास स्कीम के तहत जिले के 1551 लाभार्थियों को पक्के मकान बनाने के लिए सहायता राशि दी जाएगी। हरेक लाभार्थी को चार किस्तों में 1.50 लाख रुपये दिए जाएंगे। अब तक जिले के 968 लाभार्थियों को पक्का घर बनाने के लिए 7.33 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इसकी जानकारी स्थानीय विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. नयन ने दी।

उन्होंने बताया कि सभी आठ यूएलबी में कुल 1551 लाभार्थी शामिल हैं। जिनमें गुरुहरसहाय में 186, मल्लांवाला में 309, मुदकी में 41, ममदोट में 409, मक्खू में 63, जीरा में 227, तलवंडी भाई में 47 और फिरोजपुर नगर कौंसिल में 188 योग्य लाभार्थी की पहचान की गई।

उन्होंने बताया कि 8.90 करोड़ रुपये के कुल फंड इन प्रोजेक्टों को मुकम्मल करवाने के लिए सभी 8 यूएलबी को जारी किए गए हैं, जिनमें से 968 घरों का निर्माण शुरू हो चुका है। कुल 931 लाभार्थियों को पहली किस्त, जबकि 555 लाभार्थियों को दूसरी और 145 को तीसरी किस्त दे दी गई है। वित्तीय सहायता तीन किस्तों में भाग की गई थी, पहली किस्त में 50,000 रुपये, दूसरी में 20,000 रुपये और तीसरी किस्त में 30,000 रुपये है।

chat bot
आपका साथी