127 मोबाइल रिकवर, चोर एक भी नहीं पकड़ा

स्नेचिग की बढ़ती वारदातों में बढ़ी संख्या में मोबाइल रिकवर करने पुलिस कामयाब हुई लेकिन मोबाइल चुराने वाले एक भी आरोपित को पुलिस काबू मे नहीं कर सकी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:23 PM (IST)
127 मोबाइल रिकवर, चोर एक भी नहीं पकड़ा
127 मोबाइल रिकवर, चोर एक भी नहीं पकड़ा

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : स्नेचिग की बढ़ती वारदातों में बढ़ी संख्या में मोबाइल रिकवर करने पुलिस कामयाब हुई, लेकिन मोबाइल चुराने वाले एक भी आरोपित को पुलिस काबू मे नहीं कर सकी। वीरवार को एसएसपी भगीरथ मीना ने 127 मोबाइल वारिसों के हवाले किए। मोबाइल बरामदगी के दौरान कितने आरोपित पकड़ में आए के सवाल पर वे बात टाल गए।

जिला फिरोजपुर के अलग-अलग सांझ केंद्रों में मोबाइल फोन गुम होने संबंधी शिकायतें दर्ज करवाई थी और लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन ट्रेस करने के लिए रतन सिंह एसपी इंवेस्टीगेशन फिरोजपुर की अध्यक्षता में टीम बनी। जिला पुलिस दफ्तर फिरोजपुर के एएसआइ गुरदेव सिंह इंचार्ज टेक्नीकल विग को मोबाइल तलाश करने के लिए हिदायतें समय-समय पर दी जाती है।

एसएसपी भगीरथ मीना ने बताया कि मोबाइल फोन गुम होने संबंधी 142 शिकायतों में से 103 मोबाइल फोन ट्रेस कर 16 मार्च 2021 तक लोगों को सौंपे गए थे और उसी मुहिम तहत जिला टेक्निकल सेल की तरफ से मिली 185 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 127 मबाईल फोन ट्रेस किए गए है। पुलिस ने मोबाइल फोन के मालिकों को कागज चेक करने के बाद मोबाइल उन्हें सौंप दिए। एसएसपी ने कहा कि बाकी बचे मोबाइल फोन भी जल्द ही ट्रेस कर वारिसों को सौंप दिए जाएंगे। शरारती अनसरों पर पुलिस की पैनी नजर : एसएसपी

एसएसपी भगीरथ मीणा ने कहा कि फिरोजपुर शहर एवं देहाती क्षेत्र में पुलिस शरारती अनसरों पर पैनी नजर रखे हुए है और रोजाना पुलिस की तरफ से पीसीआर मोटरसाइकिलों पर गश्त कर रही है और विशेष तौर पर कई जगह नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिग की जा रही है

chat bot
आपका साथी