फिरोजपुर में मिले कोरोना के 113 केस, 154 हुए स्वस्थ

जिले में रविवार को कोरोना के 113 नए केस मिले हैं जबकि 154 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। हालांकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 10:35 PM (IST)
फिरोजपुर में मिले कोरोना के 113 केस, 154 हुए स्वस्थ
फिरोजपुर में मिले कोरोना के 113 केस, 154 हुए स्वस्थ

संस, फिरोजपुर : जिले में रविवार को कोरोना के 113 नए केस मिले हैं, जबकि 154 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। हालांकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है। जिले में अब तक कोरोना से 396 मरीजों की मौत हो चुकी। रविवार को कोरोना गुरुहरसहाय ब्लाक के 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है।

सिविल सर्जन राजेंद्र राज ने बताया कि जिल में 1604 केस एक्टिव हैं। रविवार के दिन जिले में 1563 लोगों की सैंपलिग की गई है । अब तक 171321 लोगों के टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 12665 पाजिटिव केस पाए गए हैं और 10665 लोग ठीक भी हो गए है। तीसरे दिन भी 18 को नहीं लगी वैक्सीन

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को तीसरे दिन भी वैक्सीन नहीं लग पाई। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग सेंटरों पर तो पहुंचे, लेकिन वैक्सीन न होने के कारण उनका टीकाकरण नही हो सका। सेहत अधिकारी सोमवार तक वैक्सीन आ जाने की आशा व्यक्त कर रहे हैं। दूसरी ओर प्लस 45 की आयु के 533 लोगों का टीकाकरण विभिन्न सेंटरों पर किया गया, जबकि टीकाकरण का लक्ष्य 12हजार 300 था । जिला नोडल अफसर ने कहा कि 18 साल से ऊपर वाले लाभार्थियों के लिए वैक्सीन सोमवार तक पहुंचने के आसार हैं । ब्लैक फंगस का एक और मरीज आया सामने, सेहत विभाग नहीं कर रहा पुष्टि

फिरोजपुर में ब्लैक फंगस का एक और मरीज सामने आया है। डायरेक्टर हेल्थ पंजाब चंडीगढ़ की रिपोर्ट में तो शो किया गया है कि फिरोजपुर जिले में फंगस के छह केस है, लेकिन फिरोजपुर के जिला नोडल अफसर डा. युवराज नारंग ने नए मरीज की पुष्टि करने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि जिले में ब्लैक फंगस के पांच केस हैं जिनमें एक की मौत हो चुकी है जबकि एक ठीक हो चुका है और तीन का इलाज दूसरे जिलों के अस्पतालों में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी