सरकारी स्कूल कस्सूआना के 11 और छात्र कोरोना पाजिटिव

गांव कस्सूआना के सरकारी स्कूल के 11 और छात्र कोरोना पाजिटिव मिले हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:16 PM (IST)
सरकारी स्कूल कस्सूआना के 11 और छात्र कोरोना पाजिटिव
सरकारी स्कूल कस्सूआना के 11 और छात्र कोरोना पाजिटिव

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : गांव कस्सूआना के सरकारी स्कूल के 11 और छात्र कोरोना पाजिटिव मिले हैं, जबकि तीन दिन पहले ही स्कूल के नौ छात्र व एक अध्यापक कोरोना संक्रमित मिला था। हालांकि छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को 12 दिसंबर तक बंद कर दिया गया था, लेकिन जो केस नये सामने आए हैं उनके सैंपल पहले ही लिए जा चुके हैं। पाजिटिव मरीजों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि नही हुई है । स्कूल प्रिसिपल नीलम शर्मा ने कहा कि स्कूल में 400 विद्यार्थी पढ़ते हैं और अध्यापकों को मिलाकर 22 मैंबरी स्टाफ है । 250 विद्यार्थियों की सैंपलिग तीन दिन पहले हुई थी और विद्यार्थियों की रिपोर्ट आनी बाकी थी। स्कूल प्रिसिपल ने कहा कि स्कूल की जो अध्यापक कोरोना पाजिटिव पाई गई है, वह कोरोना की दोनों डोज भी ले चुकी है। एक सप्ताह में 27 छात्र संक्रमित

पिछले एक सप्ताह में जिले में 27 छात्र कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं । इनमें सरकारी स्कूल कस्सूआना के 20 व गुदड़ढंडी स्कूल के छह छात्र शामिल हैं। 400 छात्रों की रोजाना हो रही सैंपलिंग

डीईओ राजीव छाबड़ा के मुताबिक जिले में 832 स्कूल हैं, जिनमें 608 प्राइमरी स्कूल, 63 सेकेंडरी, 62 मिडिल और 99 हाई सेकेंडरी स्कूल हैं। उन्होंने प्रति दिन 400 विद्यार्थियों की सैंपलिग हो रही है ।

फिरोजपुर में मिले कोरोना के 14 केस संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिले में मंगलवार को कोरोना के 14 नए केस मिले है, जिनमें 11 छात्र भी शामिल हैं। जिले में अब कोरोना के 47 एक्टिव केस है। जिले में अब तक 319622 लोगों के टेस्ट किए गए है, जिसमें से 14436 पाजिटिव केस पाए गए हैं और 13885 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी