नशा तस्करी का गढ़ बना फिरोजपुर

सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार ने नशा खत्म करने का वादा किया था। लेकिन सरहदी जिला फिरोजपुर नशा तस्करी का गढ़ बन चुका है। जिले में शनिवार को एक ही दिन में नशा तस्करी के 10 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें सात मामले एनडीपीएस एक्ट से संबंधित हैं जबकि तीन मामले एक्साइज एक्ट के तहत हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:55 PM (IST)
नशा तस्करी का गढ़ बना फिरोजपुर
नशा तस्करी का गढ़ बना फिरोजपुर

संस, फिरोजपुर : सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार ने नशा खत्म करने का वादा किया था। लेकिन सरहदी जिला फिरोजपुर नशा तस्करी का गढ़ बन चुका है। जिले में शनिवार को एक ही दिन में नशा तस्करी के 10 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें सात मामले एनडीपीएस एक्ट से संबंधित हैं जबकि तीन मामले एक्साइज एक्ट के तहत हैं। पुलिस ने एनडीपीएस मामलों में नौ आरोपित को गिरफ्तार कर 55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जबकि एक्साइज एक्ट के तीन मामलों में 55 लीटर लाहन, 9 बोतल शराब बरामद कर दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया और एक फरार हो गया ।

थाना सिटी पुलिस ने महेश नामक व्यक्ति को पांच ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है, जबकि थाना लक्खोके बहराम पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन के साथ साजन निवासी भूरे खुर्द को काबू किया। इसी तरह थाना तलवंडी भाई पुलिस ने नशे का सेवन करने वाले सामान के साथ कुलवंत सिंह व मौनू कुमार को काबू किया, जबकि 15 ग्राम हेरोइन व एक कंडा के साथ थाना घल्लखुर्द पुलिस ने बलदेव सिंह निवासी मुदकी को काबू किया है। इसी तरह सीआइए स्टाफ पुलिस ने 25 ग्राम हेरोइन के साथ बलदेव सिंह निवासी फत्तू वाला को काबू कर उसके खिलाफ पर्चा दर्ज करवाया। वहीं थाना गुरुहरसहाय पुलिस ने महेश सिंह निवासी गुरुहरसहाय को काबू कर 500 नशीली गोलियां बरामद की। थाना मक्खू पुलिस ने संपूर्ण सिंह व सुरेंद्र सिंह को दो किलो भुक्की के साथ काबू किया।

दूसरी ओर गुरुहरसहाय पुलिस ने 30 किलो लाहन 20 बोतल शराब व चालू भट्ठूी के साथ कुलविदर सिंह निवासी बस्ती मग्ग्र सिंह वाली को काबू किया। थाना जीरा सदर पुलिस ने 25 किलो लाहन गांव टिडवा से बरामद की है, जबकि आरोपित फरार हो गया। इसी तरह फिरोजपुर सदर पुलिस ने जगदीश सिंह निवासी अलीके को काबू कर 9 बोतल शराब बरामद की ।

बाक्स)

अभियान के चलते पकड़े जा रहे नशा करने वाले:एसएसपी

एसएसपी भगीरथ सिंह मीणा ने कहा कि नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है, जिसके चलते शुक्रवार को इतने मामले सामने आये हैं । उन्होंने कहा कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा ।

24 दिन में सामने आए थे 14 केस

तीन फरवरी को 40 किलो भुक्की के साथ सीआईए पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू किया।

नौ फरवरी को 81, 600 हजार नशीली गोलियों के साथ सीआइए स्टाफ ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को काबू किया।

नौ फरवरी को ही थाना कुलगढ़ी पुलिस ने 51 किलो लाहन व शराब बरामद की।

12 फरवरी थाना सिटी पुलिस ने 26 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

13 फरवरी को थाना लक्खोके बहराम पुलिस ने 50 किलो लाहन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

15 फरवरी को 136 बटालियन ने ममदोट सेक्टर से दो किलो हेरोइन पकड़ी।

17 फरवरी को सीआईए स्टाफ ने सवा किलो अफीम सहित गांव गुलाम पतरा निवासी युवक को काबू किया।

18 फरवरी को सीआइए स्टाफ ने 30 ग्राम होरोइन छावनी के ग्रामर स्कूल के निकट दो बाइक सवारों को काबू किया।

19 फरवरी को बीएसएफ की 29 बटालियन ने गट्टी हयात के निकट सीमा से 10 किलो 265 ग्राम होरोइन बरामद की।

20 फरवरी को सीआइए स्टाफ ने 25 सौ गोलियों के साथ अमरजीत सिंह को काबू किया ।

21 फरवरी को ट्रैक्टर के पार्ट में छिपाई 900 ग्राम हेरोइन 136 बटालियन ने बरामद की।

24 फरवरी को दो किलो हेरोइन गांव कालूवाला बीपीओ कस्सोके के निकट 136 बटालियन ने बरामद की।

24 फरवरी 17 बोतल शराब समेत गुरुहरसहाय पुलिस ने एक को किया काबू।

25 फरवरी को 820 नशीली गोलियों के साथ एक को थाना लक्खोकेबहराम पुलिस ने काबू किया।

chat bot
आपका साथी