हुसैनीवाला के 100 साल पुराना रेस्ट हाउस बनेगा आकर्षण का केंद्र

शहीद भगत सिंह के समाधि स्थल पर सैलानियों को लुभाने के लिए 100 साल पुराने रेस्ट हाउस को रेस्टोरेंट में बदला जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:48 PM (IST)
हुसैनीवाला के 100 साल पुराना रेस्ट हाउस बनेगा आकर्षण का केंद्र
हुसैनीवाला के 100 साल पुराना रेस्ट हाउस बनेगा आकर्षण का केंद्र

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : शहीद भगत सिंह के समाधि स्थल पर सैलानियों को लुभाने के लिए 100 साल पुराने रेस्ट हाउस को रेस्टोरेंट में बदला जाएगा। ओल्ड लुक के साथ बनाए जा रहे रेस्टोरेंट में सैलानी अलग-अलग तरह के व्यजंनों का स्वाद ले सकेंगे। फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर दविदर सिंह ने जिला निवासियों और बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए हुसैनीवाला में स्थित लगभग 100 साल पुराने रेस्ट हाउस को पुराने रूप में रेस्टोरेंट के तौर पर और पार्क पिकनिक स्पाट के तौर पर विकसित करने के उद्देश्य के साथ जिले की अलग-अलग संस्थाओं और एनजीओ के सदस्यों के साथ बैठक की और उनके सुझाव लिए गए।

इस मौके पर फिरोजपुर के एसडीएम ओम प्रकाश भी मौजूद थे। हुसैनीवाला सरहद पर सतलुज दरिया के किनारे पर मौजूद लगभग एक सदी पुराने ऐतिहासिक रेस्ट हाऊस की इमारत को फिर तैयार करके पार्क, पिकनिक स्पाट और रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से इसी उद्देश्य के साथ शहर के अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करके उनसे इसको और भी ज्यादा आकर्षित और बढि़या रूप में विकसित करने संबंधी विचार-विमर्श करते उनके सुझाव लिए गए। इस मौके सभी मौजूद गणमान्य की तरफ से अपने-अपने विचार रखे और बताया गया कि किस तरह इस ऐतिहासिक स्थान को ओर भी बढिय़ा रूप में विकसित किया जा सकता है और उन्होंने इसमें प्रशासन के साथ कंधे के साथ कंधा जोड़कर अपना-अपना योगदान डालने का भरोसा भी दिया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस स्थान को पार्क पिकनिक स्पॉट के तौर पर तैयार किए जाने की जरूरत थी, जहां लोग रोजमर्रा की जिदगी से कुछ समय निकाल कर अपने परिवार और बच्चों के साथ मुक्त समय व्यतीत करके तनाव मुक्त हो सकें। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुसैनीवाला बार्डर पर आधुनिक पार्क विकसित किया जा रहा है जहां लाइट एंड साउंड, खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट, अलग-अलग किस्म के सुंदर वृक्ष, कलियां-पौधे, फूल-पौधें आदि के अलावा बढि़या झूले, बैंच आदि भी बनाए जाएगे। उन्होंने बताया इस एतिहासिक इमारत और पार्क, पिकनिक स्पॉट को जल्दी ही मुकम्मल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी