फिरोजपुर में 10 छात्र मिले कोरोना पाजिटिव

स्कूलों में कोविड गाइडलाइंस का पालन न करवाना शिक्षा अधिकारियों को महंगा पड़ने लगा है अधिकारियों की लापरवाही के कारण पिछले दो दिन में ही जिले में 16 छात्र कोरोना पाजिटिव मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:55 PM (IST)
फिरोजपुर में 10 छात्र मिले कोरोना पाजिटिव
फिरोजपुर में 10 छात्र मिले कोरोना पाजिटिव

संस, फिरोजपुर : स्कूलों में कोविड गाइडलाइंस का पालन न करवाना शिक्षा अधिकारियों को महंगा पड़ने लगा है, अधिकारियों की लापरवाही के कारण पिछले दो दिन में ही जिले में 16 छात्र कोरोना पाजिटिव मिले हैं। शनिवार को कस्सूआना गांव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी के 10 विद्यार्थियों संक्रमित पाए गए हैं।

डीईओ राजीव छाबड़ा ने बताया कि गुदड़ डंढी और कसूआना के सरकारी स्कूल में 16 विद्यार्थी पाजिटिव आ चुके हैं। बच्चों की सैंपलिग करवाई जा रही है तो ये केस सामने आए हैं। अब उनकी तरफ से स्कूलों में कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाने के सख्त आदेश जारी किए जा चुके हैं । फिरोजपुर में स्कूलों में सैंपलिग करवाना का लक्ष्य 400 के लगभग रखा गया है, जबकि प्रदेश स्तर पर 10 हजार सैपलिग करवाई जानी है । गुदड़ढंडी व कस्सूआना के स्कूलों को किया बंद

डीईओ ने कहा कि ममदोट ब्लाक का गुदड़ढंडी सरकारी स्कूल पांच दिन के लिए बंद किया गया है, जबकि कस्सूआना का स्कूल 14 दिन के लिए बंद रखा जाएगा । इस स्कूल में कुल 400 विद्यार्थी हैं और सभी के सैंपल लिए जा चुके हैं।

दो दिन में 2614 लोगों की सैंपलिग

जिला एपिडिमालोजिस्ट डा. दीप्ति ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार तक 2614 लोग जिसमें विद्यार्थी भी शामिल की सैंपलिग की गई है और 25 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 16विद्यार्थी भी शामिल हैं। अब तक 317309 लोगों के टेस्टिग हो चुकी है और शनिवार को जिले में 12 नए केस पाए गए हैं। 30 हुए जिले में एक्टिव केस

डा. राकेश पाल ने बताया कि शनिवार को दो मरीजों ने बीमारी को मात दी है और कुल मिलाकर 13 883 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस 30 चल रहे हैं जबकि जिले में अब तक 14417 पाजिटिव केस पाए जा चुके हैं । छात्रों के साथ अभिभावकों की भी होगी सैपलिग

सिविल सर्जन डा. रजिदर अरोड़ा ने कहा कि जिन स्कूलों के विद्यार्थी पाजिटिव पाए गए हैं, वहां से सभी बच्चों की सैपलिग होगी और पाजिटिव केसों के पारिवारिक सदस्यों के सैंपल भी लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी