फिरोजपुर में कोरोना से 10 की मौत, 191 पाजिटिव

जिले लगातार दूसरे दिन दस कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। सोमवार को भी दस संक्रमितों का मौत हुई थी। मंगलवार को 1006 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 192 नए संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:50 PM (IST)
फिरोजपुर में कोरोना से 10 की मौत, 191 पाजिटिव
फिरोजपुर में कोरोना से 10 की मौत, 191 पाजिटिव

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिले लगातार दूसरे दिन दस कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। सोमवार को भी दस संक्रमितों का मौत हुई थी। मंगलवार को 1006 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 192 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 1523 हो गई है। मंगलवार को मरने वालों में फिरोजपुर शहर से 47 वर्षीय पुरुष, 70 वर्षीय महिला, 67 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय पुरुष, फिरोजशाह से 78 वर्षीय महिला,70 वर्षीय पुरुष, ममदोट ब्लाक के 58 वर्षीय पुरुष,40 वर्षीय महिला, कस्सोआणा ब्लाक में ,70 वर्षीय पुरुष और गुरुहरसहाय से 70 वर्षीय पुरुष शामिल है। फिरोजपुर जिले में मंगलवार को 111 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिला फिरोजपुर में कुल मरने वालों की संख्या 278 हो गई है। जिले में अब तक 142793 लोगों के टेस्ट किए गए है, जिसमें से 9359 पाजिटिव केस पाए गए है और उनमें से 7568 लोग ठीक भी हो गए है।

अबोहर में तीन कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम संस, अबोहर : अबोहर में मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। मृतकों का अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों व मृतक के परिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्यों की ओर से करवाया गया। अस्पताल के हेल्थ वर्कर जगदीश कुमार ने बताया कि 70 वर्षीय ओम प्रकाश निवासी नई आबादी गली नंबर एक की कोरोना रिपोर्ट 8 मई को पाजिटिव पाई गई थी व नौ मई को फरीदकोट रेफर किया गया था जहां उनकी मौत हो गई। इसके अलावा गली नंबर 15 निवासी 52 वर्षीय रचना सेतिया पत्नी शाम लाल सेतिया का बठिडा में इलाज चल रहा था जहां उनकी मौत हो गई । वह शुगर की बीमारी से भी पीड़ित थी । वहीं 30 वर्षीय गीता पत्नी राहुल निवासी कोठी फैज का नौ मई को कोरोना टेस्ट करवाया गया था व उन्हें 9 मई को ही फरीदकोट रेफर कर दिया गया था जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी