शहर को हराभरा बनाने के लिए युवा लगा रहे पौधे

नौजवान समाजसेवी संस्था ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए कैंट रोड पर लगाए पौधे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:11 PM (IST)
शहर को हराभरा बनाने के लिए युवा लगा रहे पौधे
शहर को हराभरा बनाने के लिए युवा लगा रहे पौधे

संवाद सूत्र, फाजिल्का : नौजवान समाजसेवी संस्था ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए कैंट रोड पर लगे पौधों की सफाई की गई व नए पौधे लगाए गए। संस्था के अध्यक्ष लवली वाल्मीकि की अगुवाई में शनिवार को यह अभियान चलाया गया। संस्था के जिला महासचिव विनय परवाना ने बताया कि संस्था द्वारा ग्रीन सिटी क्लीन सिटी मुहिम के तहत समय समय पर कैंट रोड को साफ सुथरा रखनें का अभियान चलाया जाता।

इस अभियान के तहत संस्था ने पौधों की सफाई की ताकि बरसात का पानी पौधों में जमा हो सके और पौधों की अच्छी ग्रोथ हो सके। इस मौके श्री अग्रवाल सभा के जिलाध्यक्ष नरेश मित्तल के सहयोग से खाली पड़े ट्री गार्ड में नए छायादार पौधे भी रोपित किए। इस मौके जिलाध्यक्ष मित्तल ने कहा नौजवान समाजसेवी संस्था के फाजिल्का को ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी बनाने की मुहिम एक सराहनीय प्रयास है। संस्था को जब भी उनकी सभा के सहयोग की जरूरत होगी, वह हर समय तैयार रहेंगे। जिलाध्यक्ष नरेश मित्तल ने कहा कि हमें कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि लड़ना है। हमें सरकारी हिदायतों के अनुसार दो गज की दूरी, बार-बार हाथों को सैनिटाईज करना व सबसे जरूरी मास्क लगाना है, जिससे हम अपनी सुरक्षा के साथ साथ अन्य लोगों की सुरक्षा कर सकेंगे। साथ ही अपील की गई कि वैक्सीनेशन जरूर करवाएं, इसका शरीर पर कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता और यह कोरोना से लड़ने में सहायक सिद्ध होगी। इस मौके लेबर विग चेयरमैन बवली रेवाडिया, जिला सचिव शंकर, वार्ड प्रधान राकेश मेहरानिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिकू शिवलानिया, वार्ड प्रधान गुप्त, मीडिया प्रभारी मनीष छाबड़ा व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी