यूथ क्लब ने नशे के खिलाफ जागरूक करने का लिया संकल्प

जिला उपायुक्त बबीता कलेर के आदेशों पर जिले को नशा मुक्त बनाने का अभियान निरंतर चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 03:31 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 03:31 PM (IST)
यूथ क्लब ने नशे के खिलाफ जागरूक करने का लिया संकल्प
यूथ क्लब ने नशे के खिलाफ जागरूक करने का लिया संकल्प

संस, अबोहर: जिला उपायुक्त बबीता कलेर के आदेशों पर जिले को नशा मुक्त बनाने का अभियान निरंतर चल रहा है। इसके तहत दुर्गा नगरी में नशा विरोधी बैठक गगन चुघ के नेतृत्व में की गई। बैठक में युवाओं ने बडी संख्या में हिस्सा लिया।

इस मौके पर गगन चुघ ने सभी को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए समाज को नशा मुक्त करने के लिए सहयोग की अपील की। सभी युवाओं ने खुद नशा न करने व लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। इसके बाद सर्वसम्मति से दीपक शर्मा को दुर्गा नगरी यूथ क्लब का प्रधान बनाया गया। दीपक शर्मा ने भी नशा विरोधी मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का वादा किया। इस मौके पर विचार-विमर्श करते हुए जल्द ही वार्ड में खेलों के लिए ग्राउंड तैयार करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर गगन चुघ, दीपक शर्मा, रामकरण, कुंवरपाल, गौरव प्रताप, राहुल, संजोग, अभिषेक, अनुराग, नीरज, राहुल, शिवा, ऋतिक, बबलू, सूरज, दीपक कुमार, सुधीर कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी