गोवंश की संभाल के लिए आगे आए युवा

श्री गुरु जम्भेश्वर सेवा संघ युवा क्लब गुमजाल के सदस्यों ने गांव में एक मिनी गोशाला का निर्माण किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:21 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:21 PM (IST)
गोवंश की संभाल के लिए आगे आए युवा
गोवंश की संभाल के लिए आगे आए युवा

संस, अबोहर : श्री गुरु जम्भेश्वर सेवा संघ युवा क्लब गुमजाल के सदस्यों ने गांव में एक मिनी गोशाला का निर्माण किया है। मिनी गोशाला में पशुओं को दो समय हरा चारा और पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है।

क्लब के सदस्यों ने बताया कि मिनी गोशाला में घायल और दुर्घटनाग्रस्त पशुओं का इलाज करने के साथ-साथ इन्हें रेस्क्यू सेंटर भी पहुंचाया जाता है। टीम युवा क्लब के सदस्यों ने सभी लोगों से अपील की है कि हर गांव, शहर में ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे सड़कों पर घूम रहे पशुओं को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गो की सेवा और रक्षा करना मनुष्य का परम धर्म है। सर्दियो में सड़क पर दुर्घटना का खतरा ज्यादा रहता है। इस प्रयास से हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सारे भारत में ऐसी व्यवस्था हो जाए तो गो माता और गौ वंश को भटकना नहीं पड़ेगा। इस कार्य में पवन गोदारा, सोनू गोदारा, नरेश गोदारा, संदीप ज्याणी, शेषकरण बिश्रोई, अजय, रवि सुथार, अजय सुथार, बबलू सुथार, बलराम शर्मा, आनंद बिश्नोई, कुलदीप सुथार, मुकेश ज्याणी, नरेश सुथार, टिकल सुथार, संदीप सुथार, विक्रम शर्मा सहयोग कर रहे हैं। पंचायत की जमीन करते हैं चारे की बिजाई

टीम युवा क्लब गुमजाल के सदस्य जीवों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है, जिसमें सभी ग्रामवासियों का बहुत सहयोग रहा है, और पंचायत की दो किले जमीन में पशुओं के लिए हरे चारे की बिजाई अपने स्तर की जा रही है

chat bot
आपका साथी