युवाओं को अधिक लग रहा डेंगू का डंक

फाजिल्का जिले में डेंगू का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 10:10 AM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 10:10 AM (IST)
युवाओं को अधिक लग रहा डेंगू का डंक
युवाओं को अधिक लग रहा डेंगू का डंक

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : फाजिल्का जिले में डेंगू का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में डेंगू अब बच्चों व बुजुर्गो के अलावा युवाओं को अपना अधिक शिकार बना रहा है। सेहत विभाग के आंकड़े अनुसार 25 से 34 वर्ष के युवाओं को डेंगू ने अपना अधिक शिकार बनाया है और अब तक इनकी संख्या 52 रही है। वहीं लगातार डेंगू का लारवा मिलना भी जारी है। जहां सेहत विभाग के कर्मचारी मोहल्लों में जाकर डेंगू के लारवे की जांच कर रहे हैं। वहीं अब नगर कौंसिल की टीम ने भी सख्त रूख अपना लिया है, जिसके तहत अब 250 से अधिक लोगों के लारवा मिलने पर चालान किए जा चुके हैं। सेहत विभाग डेंगू को लेकर इसलिए भी ज्यादा सख्त है, क्योंकि पिछले तीन सालों में अब तक 1648 मामले डेंगू और 44 मामले मलेरिया के सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा डेंगू के मामले पिछले साल 875 सामने आए, जबकि पिछले साल पहली बार डेंगू के चलते फाजिल्का में दो और अबोहर में चार लोगों की मौत हुई। इस साल जिले में नवंबर आते ही मरीजों का आंकड़ा 200 के करीब पहुंचने वाला है।

---

डेंगू के लक्षण

सिर दर्द

मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द

जी मिचलाना

उल्टी लगना

आंखों के पीछे दर्द

ग्रंथियों में सूजन

त्वचा पर लाल चकत्ते होना

--

डेंगू से बचाव

त्वचा को खुला न छोड़ें

मच्छर रोधी क्रीम

व्यक्तिगत स्वच्छता

ठहरे हुए पानी को कीटाणुरहित करें कोट्स

लगातार टीमें डेंगू को लेकर जहां सर्वे कर रही हैं। वहीं जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा अगर कोई डेंगू व मलेरिया का मरीज सामने आता है, तो उसके लिए भी स्पेशल वार्ड सरकारी अस्पताल में बनाया गया है। लोग डेंगू से बचाव को लेकर सेहत विभाग का सहयोग करें और लक्ष्ण नजर आने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।

--डा. देवेंद्र ढांडा, सिविल सर्जन फाजिल्का फाजिल्का में इस साल मिले डेंगू के मरीज

उम्र पुरूष महिलाएं कुल

पांच वर्ष: 01 00 01

6 से 14 वर्ष: 12 05 17

15 से 24 वर्ष: 30 07 37

25 से 34 वर्ष: 36 16 52

35 से 44 वर्ष: 20 11 31

45 से 54 वर्ष: 16 08 24

55 वर्ष से अधिक: 15 10 25

---

तीन सालों में डेंगू के मामले

ब्लाक 2018 2019 2020

जंडवाला भीमेशाह 12 23 10

डबवाला कलां 13 71 31

खुई खेड़ा 09 36 25

सीतो गुणो 09 15 13

फाजिल्का 37 469 433

अबोहर 20 32 315

जलालाबाद 12 15 48

----

इस साल डेंगू के मामले

ब्लाक

जंडवाला भीमेशाह: 04

डबवाला कलां: 18

खुई खेड़ा: 06

सीतो गुणो: 12

फाजिल्का: 73

अबोहर: 64

जलालाबाद: 10

chat bot
आपका साथी