इस सप्ताह वैक्सीन लगवाने पर मिल सकता है इनाम

लोगों में वैक्सीन लगवाने का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:10 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:10 PM (IST)
इस सप्ताह वैक्सीन लगवाने पर मिल सकता है इनाम
इस सप्ताह वैक्सीन लगवाने पर मिल सकता है इनाम

संवाद सूत्र, फाजिल्का : लोगों में वैक्सीन लगवाने का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिन में 19518 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। डीसी बबिता कलेर ने लोगों को उत्साहित करते कहा कि इस सप्ताह के दौरान जो भी कोविड वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगवाएंगे, उनमें से लक्की ड्रा के साथ चयन करके भाग्यशाली लोगों को टीवी, फ्रिज, वाशिग मशीन और स्मार्ट फोन इनाम में दिए जाएंगे।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि तीन में पहले दिन 2813, दूसरे दिन 9051 और तीसरे दिन 7654 लोगों द्वारा पहली और दूसरी डोज लगवाई गई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल सात लाख 41 हजार 67 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं, जिनमें से पहली डोज लगवाने वाले पांच लाख 35 हजार 790 लोग हैं और दूसरी डोज लगवाने वाले दो लाख 5 हजार 277 लोग हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गए हैं वह अपनी वैक्सीन जरूर लगवाएं।

कोरोना वैक्सीनेशन कैंप वीरवार को संवाद सूत्र, फाजिल्का : सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से पांचवां वैक्सीनेशन कैंप आढ़तिया एसोसिएशन फाजिल्का के सहयोग से अनाज मंडी में दविद्रा ट्रेडिग कंपनी पर प्रधान दविद्र सचदेवा, सेक्रेटरी मनीष कटारिया और कैशियर रविद्र कंबोज के सहयोग से लगाया जा रहा है। सोसायटी अध्यक्ष शशिकांत, मेडिकल प्रोजैक्ट चेयरमैन सुनील सेठी, सोशल मीडिया इंचार्ज संदीप अनेजा ने बताया कि लोग इस कैंप में कोवैक्सीन या कोवीशील्ड की पहली या दूसरी डोज लगवा कर लाभ उठा सकते हैं। मीडिया सचिव राकेश गिल्होत्रा ने बताया कि सोसायटी द्वारा अब तक लगाए गए चार कैंपों में 1500 के करीब लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी