श्री राम मंदिर में की मां शैलपुत्री की पूजा

कोरोना-19 को लेकर जारी हिदायतों के अनुसार श्री राम संकीर्तन सभा मंदिर में मां के पूजन व नवपारायण पाठों के शुभारंभ से नवरात्र पर्व की शुरूआत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:00 PM (IST)
श्री राम मंदिर में की मां शैलपुत्री की पूजा
श्री राम मंदिर में की मां शैलपुत्री की पूजा

संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोरोना-19 को लेकर जारी हिदायतों के अनुसार श्री राम संकीर्तन सभा मंदिर में मां के पूजन व नवपारायण पाठों के शुभारंभ से नवरात्र पर्व की शुरूआत हुई। इस मौके मंदिर में सुबह अखंड ज्योति प्रज्जवलित की गई व सभी श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका।

मंदिर कमेटी के प्रधान केवल कृष्ण कामरा व संरक्षक रमेश सेठी ने बताया कि सुबह साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक प्रथम मां शैलपुत्री के पूजन के साथ नवपारायण पाठ का पूजन किया गया। साढ़े नौ बजे से लेकर साढ़े 12 बजे तक नवपारायण के पाठ किए गए। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल तक नवपारायण के पाठ रोजाना सुबह जारी रहेंगे, जिनका 21 अप्रैल को भोग डाला जाएगा। 20 अप्रैल को दुर्गाष्टमी के उपलक्ष्य में सुबह नौ बजे 108 कंजकों का पूजन किया जाएगा। श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में 17 व 18 अप्रैल को सुबह विभिन्न मोहल्लों से प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जिसमें श्री रामनवमी महोत्सव में पहुंचने को लेकर आमंत्रण दिया जाएगा। 21 अप्रैल को श्री रामनवमी पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाएगा। मंदिर के प्रधान केके कामरा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार आयोजन में हिदायतों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और ज्यादा भीड़ मंदिर में जुटने नहीं दी जा रही। इसके अलावा मंदिर में सैनिटाइजर का विशेष प्रबंध किया गया है। आयोजन में मंदिर कमेटी के समूह सदस्य पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

नव संवत् पर करवाया हवन संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्री अग्रवाल सभा फाजिल्का की ओर से एडवोकेट संजीव मार्शल के नेतृत्व में नव संवत् 2078 के अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजलि दी गई व महाराजा श्री अग्रसेन चौक पर सभा के सभी वरिष्ठ सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा भगवा ध्वज फहराया गया। इस मौके संरक्षक सुशील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता, सचिव सुरेश गोयल, कोषाध्यक्ष शिव गोयल, सुरेश गर्ग, अजय गुप्ता, सभा के मार्गदर्शक मंडल से बजरंग लाल गुप्ता, शाम सुन्दर अग्रवाल, नंद लाल गुप्ता, पार्षद राकेश गुप्ता सुरक्षा गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य विपण गुप्ता, रोहित गर्ग, विनोद कसेरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी