शराब फैक्ट्री के विरोध में महिलाओं ने डीसी दफ्तर के बाहर लगाया जाम

जिले के गांव हीरांवाली में शराब फैक्ट्री के निर्माण के विरोध में जहां पिछले 16 दिनों से अबोहर-फाजिल्का नेशनल हाईवे पर 25 गांवों के ग्रामीण धरने पर डटे हुए हैं और रोजाना भूखहड़ताल भी जारी है। वहीं मंगलवार को गांवों की महिलाओं ने डीसी कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:01 PM (IST)
शराब फैक्ट्री के विरोध में महिलाओं ने डीसी दफ्तर के बाहर लगाया जाम
शराब फैक्ट्री के विरोध में महिलाओं ने डीसी दफ्तर के बाहर लगाया जाम

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले के गांव हीरांवाली में शराब फैक्ट्री के निर्माण के विरोध में जहां पिछले 16 दिनों से अबोहर-फाजिल्का नेशनल हाईवे पर 25 गांवों के ग्रामीण धरने पर डटे हुए हैं और रोजाना भूखहड़ताल भी जारी है। वहीं मंगलवार को गांवों की महिलाओं ने डीसी कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान डीसी कार्यालय के समक्ष बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। वहीं ग्रामीणों ने 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक सड़क को जाम रखा।

इस मौके धरने पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि वह अपना घर छोड़कर पिछले 16 दिनों से धरने पर बैठी हुई हैं और महिलाओं रोजाना भूख हड़ताल भी की जा रही है। लेकिन जिला प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि अगर गांव में शराब फैक्ट्री लगी तो उनके रिश्तेदारों का आना बंद हो जाएगा। इसके अलावा लोग गांव से पलायन करने को मजबूर होंगे। विकास झींझा, अनिल झींझा आदि ने कहा कि उक्त फैक्ट्री के नुमाइंदों के कहने पर वह पटियाला व एक अन्य जगह पर जाकर वहां के लोगों से भी मिल चुके हैं, जिनका कहना है कि शराब फैक्ट्री लगने के कारण वह काफी परेशान हैं और प्रशासन भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि अगर गांवों में इंडस्ट्रियों की जगह शराब फैक्ट्रियां लगेंगी तो पंजाब सरकार की चलाई गई नशा विरोधी मुहिम किस तरह सफल होगी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि उक्त फैक्ट्री का निर्माण कार्य रद्द करके उनकी समस्या का हल किया जाएग।

---

कैप्टन सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन

धरना प्रदर्शन के उपरांत ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय में पंजाब सरकार के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि वह पिछले 16 दिनों से धरना दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद कंपनी की तरफ से शराब फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर यह शराब फैक्ट्री का निर्माण किया जाता है तो इसके साथ लगते गांवों में पीने वाला पानी खराब हो जाएगा। फाजिल्का शहर से यह फैक्ट्री आठ किलोमीटर की दूरी पर है। इसलिए इस फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं व बदबू के कारण स्कूल, मंदिर व आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

---

यह लोग बैठे भूखहड़ताल पर

गांव हीरांवाली में अबोहर-फाजिल्का हाईवे पर 16वें दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान गांव बेगांवाली निवासी दलीप चंद, मुकंद राम, आनंत राज, विनोद कुमार, मुकंद कंबोज व महिलाएं रामेश्वरी देवी, शारदा, अंजू झींझा, रामेश्वरी व परमेश्वरी भूख हड़ताल पर बैठी। जबकि किसी भी वाहन को यहां से गुजरने नहीं दिया गया।

chat bot
आपका साथी