मातृभाषा को समर्पित मुकाबलों के विजेता किए सम्मानित

शिक्षा विभाग पंजाब व एससीईआरटी की ओर से नवंबर महीने को मातृ भाषा महीने के तौर पर स्कूल स्तर से जिला स्तर तक पंजाबी मातृभाषा को समर्पित शैक्षिणक मुकाबलों की शुरुआत की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 03:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 03:16 PM (IST)
मातृभाषा को समर्पित मुकाबलों के विजेता किए सम्मानित
मातृभाषा को समर्पित मुकाबलों के विजेता किए सम्मानित

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शिक्षा विभाग पंजाब व एससीईआरटी की ओर से नवंबर महीने को मातृ भाषा महीने के तौर पर स्कूल स्तर से जिला स्तर तक पंजाबी मातृभाषा को समर्पित शैक्षिणक मुकाबलों की शुरुआत की गई है। बीपीईओ सुखविदर कौर की देखरेख में ब्लाक फाजिल्का-2 के मुकाबले स्कूल नंबर-1 में करवाए गए, जिसमें कलस्टर स्तरीय मुकाबलों के विजेताओं ने हिस्सा लिया।

जिला कोआर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब रजिदर कुमार ने बताया कि इन मुकाबलों में विद्यार्थियों के सुंदर लेखन मुकाबले, भाषण मुकाबले, कविता गायन मुकाबले, पढ़ने के मुकाबले, बोलने व लिखने के मुकाबले, कहानी सुनाने के मुकाबले, चित्र कला मुकाबले, आम ज्ञान मुकाबले और अध्यापकों के सुंदर लेखन मुकाबले करवाए गए। स्टेट कौर कमेटी मैंबर लवजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि मुकाबलों से पंजाबी मातृ भाषा के प्रचार प्रसार में विस्तार होगा। इन मुकाबलों के सफल संचालन के लिए बीएमटी वरिंदर कुक्कड़, बीएमटी संजीव यादव, प्रबंधक कमेटी मैंबर मनोज धूड़िया, नीरज कुमार, राजीव कुकरेजा, सुमित जुनेजा, रमन सेठी, सीएचटी पुष्पा कुमारी, सीएचटी अंजू रानी, सीएचटी परवीन कौर, सीएचटी सीमा रानी की तरफ से समूह प्रबंधों की देखरेख की गई। इन मुकाबलों के सफल संचालन के लिए अध्यापक स्वीकार गांधी, बलजीत सिंह, साहिल बांसल, सुनील कुमार, नरेश कुमार, सुधीर कालडा, प्रदीप कुक्कड़, इन्द्रजीत सिंह, अमित कुमार, सुनील गांधी, अनिल जासूजा, साजन बत्तरा, अनूप कुमार, अध्यापकों ममता सचदेवा स्टेट अवार्डी, सिमरजीत कौर, पूनम रानी, सुमनदीप कौर, मनदीप कौर, हरमीत कौर, सहित ड्यूटी पर तैनात समूह अध्यापकों द्वारा प्रशंसनीय सेवाएं निभाई गई। ब्लाक स्तरीय मुकाबलों के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते जिला स्तरीय मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी गई।

chat bot
आपका साथी