विधायक दविदर घुबाया ने शुरू करवाई सरकारी खरीद

विधायक दविदर सिंह घुबाया ने रविवार को फाजिल्का में गेहूं की सरक कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:03 PM (IST)
विधायक दविदर घुबाया ने शुरू करवाई सरकारी खरीद
विधायक दविदर घुबाया ने शुरू करवाई सरकारी खरीद

संवाद सूत्र, फाजिल्का :

विधायक दविदर सिंह घुबाया ने रविवार को फाजिल्का में गेहूं की सरकारी खरीद की शुरूआत करवाई। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा गेहूं की सुचारू खरीद के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आढ़तियों की मांगों का भी हल किया जा रहा है। इस मौके विधायक दविदर सिंह घुबाया ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार का रिकार्ड है कि उसने पिछली 8 फसलों बिना किसी रुकावट के उठाया हैं और इस बार भी इसी रिवायत को जारी रखते सारी फसल निर्विघ्न खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हितों को बड़ी प्राथमिकता दी जा रही है और इस लिए किसानों को इस बार कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। विधायक ने कहा कि इस बार गेहूं का मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विटल तय किया गया है। उन्होंने किसानों को अपील की कि सभी किसान अपनी फसल सुखा कर लाएं जिससे किसी भी किस्म की आढ़ती और एजेंसी को कोई भी समस्या न आए और अपनी फसल का किसान सही मूल्य ले सकें। उन्होंने खरीद एजेंसियों को सख्त से सख्त चेतावनियां दी और कि किसानों को कोई भी समस्या नहीं आने देनी चाहिए।

इस मौके तहसीलदार शिशपाल, मार्केट कमेटी के अधिकारी, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दविदर कुमार सचदेवा, मनीष कटारिया सचिव, परविन्दर कुमार, अनुराग अग्रवाल, सुरिन्दर कुमार सचदेवा प्रधान नगर कौंसिल फाजिल्का, अश्वनी कुमार सेठी चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट फाजिल्का, गोल्डी झांब एमसी, रितेश गगनेजा जिला लीगल सैल कांग्रेस पार्टी, पम्मा राय, जगदीश कुमार बसवाला, अश्वनी कुमार एम सी, राजू खुंगर, हरीश कुमार, गुरजीत सिंह गिल मेंबर ब्लाक समिति फाजिल्का, अशोक कुमार सोनी, जोगिन्द्र सिंह सरपंच, लड्डू वढेरा, शमंटा वढ़ेरा सरपंच, गुलाबी सरपंच, इंस्पेक्टर अशीष कुमार, राजेश ग्रोवर, गुरप्रीत सिंह मेंबर शिकायत निवारण कमेटी फाजिल्का, हरबंस सिंह पीए, सोनू, राज सिंह, गौरव नारंग व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी