गेहूं की खरीद का लक्ष्य पूरा, लिफ्टिंग न होने पर भरी मंडियां

आम तौर पर गेहूं का सीजन 20 से 25 दिनों का ही होता है लेकिन इस बार कोरोना महामारी और लिफ्टिंग की ढीली रफ्तार के चलते यह सीजन डेढ़ माह तक चलने की संभावना है। फाजिल्का की अनाज मंडियों में अब तक आई गेहूं में से 99.47 प्रतिशत गेहूं की खरीद कर ली गई है जबकि कुछ ढेरी गेहूं की खरीद करने के लिए बाकी रह गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:20 PM (IST)
गेहूं की खरीद का लक्ष्य पूरा, लिफ्टिंग न होने पर भरी मंडियां
गेहूं की खरीद का लक्ष्य पूरा, लिफ्टिंग न होने पर भरी मंडियां

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : आम तौर पर गेहूं का सीजन 20 से 25 दिनों का ही होता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी और लिफ्टिंग की ढीली रफ्तार के चलते यह सीजन डेढ़ माह तक चलने की संभावना है। फाजिल्का की अनाज मंडियों में अब तक आई गेहूं में से 99.47 प्रतिशत गेहूं की खरीद कर ली गई है, जबकि कुछ ढेरी गेहूं की खरीद करने के लिए बाकी रह गई है। हालांकि अनाज मंडी में नजर दौड़ाई जाए तो गेहूं के ढेर की बजाए बोरियों में बंद गेहूं की नजर आ रही है। वहीं वीरवार को खराब हुए मौसम ने किसानों व आढ़तियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब तक खरीदी गई गेहूं में से 61 प्रतिशत गेहूं की लिफ्टिगी हो चुकी है, जबकि 39 प्रतिशत गेहूं की लिफ्टिग होना अभी बाकी है।

फाजिल्का की अनाज मंडियों में अब तक 194448 एमटी के गेहूं की आवक हो चुकी है. जिसमें से पांच खरीद एजेंसियों पनग्रेन, मार्कफेड, पनसप, वेयरहाउस व एफसीआई द्वारा 193424 एमटी गेहूं की खरीद कर ली गई है, यानि की 99.47 प्रतिशत गेहूं की खरीद हो चुकी है। वहीं खरीदी गई 193424 एमटी गेहूं में से 118902 एमटी गेहूं की लिफ्टिग की गई है, जबकि 74522 एमटी गेहूं की लिफ्टिग बकाया है। पिछले दो से तीन दिनों में लिफ्टिग को लेकर सुस्ती आई है, जबकि वीरवार को भी मंडी में ट्रालियों के जरिए ही एक दो जगह पर लिफ्टिग हुई।

उधर मंडी में मौजूद एक आढ़ती का कहना था कि किसान तो अपनी फसल तुलवाकर जा चुका है, जबकि आढ़ती का कार्य लिफ्टिंग होने तक फसल का ध्यान रखना है। ऐसे में अगर बारिश होती है, तो सबसे ज्यादा परेशानी आढ़तियों को उठानी पड़ेगी।

---

लेबर यूनियन ने भी कर रखी है हड़ताल

उधर दो दिन पहले एक गोदाम में ट्रक चालक और लेबर के बीच हुए झगड़े को लेकर मजदूर यूनियन ने भी हड़ताल कर रखी है। भले ही इसका ज्यादा असर तो नहीं दिख रहा, लेकिन मंडियों में लेबर कम होने के चलते लिफ्टिंग धीमी है। पल्लेदार यूनियन के प्रधान बख्तावर सिंह ने कहा कि दो दिन पहले लेबर के साथ हुए झगड़े में कई सदस्य जख्मी हुए हैं। जिसको लेकर कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने हड़ताल की हुई है।

---

रोजाना की जा रही लिफ्टिग: सचिव

मार्केट कमेटी के सचिव शमशेर सिंह ने कहा कि लेबर यूनियन की हड़ताल से लिफ्टिग नहीं प्रभावित हो रही। लिफ्टिंग का कार्य रोजाना चल रहा है। मंगलवार को पांच हजार एमटी गेहूं व बुधवार 25 सौ एमटी गेहूं की लिफ्टिग हुई। माल गाड़ी के चलते वाहन दूसरी तरफ लग जाते हैं, इससे थोड़ी दिक्कत थी, लेकिन वह भी हल हो चुकी है और जल्द ही लिफ्टिग तेज की जाएगी। इसके अलावा बारिश होने पर फसल के बचाव को लेकर आढ़तियों को इंतजाम करने के लिए कह दिया है।

---

फाजिल्का की मंडियों में स्थिति

एजेंसी खरीद लिफ्टिग बकाया

पनग्रेन 64265 38900 25365

मार्कफैड 37937 19052 18885

पनसप 47070 23850 23220

वेयरहाउस 17152 13600 3552

एफसीआई 27000 23500 3500

chat bot
आपका साथी