33 करोड़ से खेतों तक पहुंचाया जाएगा पानी

किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी ने जिले के 169 प्रोजेक्ट पास किए हैं। डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में यह प्रोजेक्ट पास किए गए। इनकी कुल लागत 33.19 करोड़ रुपए है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:40 PM (IST)
33 करोड़ से खेतों तक पहुंचाया जाएगा पानी
33 करोड़ से खेतों तक पहुंचाया जाएगा पानी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी ने जिले के 169 प्रोजेक्ट पास किए हैं। डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में यह प्रोजेक्ट पास किए गए। इनकी कुल लागत 33.19 करोड़ रुपए है। इसमें से फाजिल्का ब्लाक के 114 प्रोजेक्ट और जलालाबाद के 55 प्रोजेक्ट हैं, जिनकी कुल लागत 22.03 करोड़ और 11.16 करोड़ है।

डिप्टी कमिश्नर अरविंदपाल सिंह संधू ने बताया कि इस स्कीम के तहत खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए अंडरग्राउंड पाइपें डाली जाएंगी। कुल लागत का 90 प्रतिशत सरकार सब्सिडी द्वारा देगी। इससे 7300 हेक्टेयर क्षेत्रफल को बेहतर सिचाई सहूलियतें मिलेंगी और 2892 किसानों को लाभ देंगे। इसके अलावा ड्रिप सिचाई प्रणाली संबंधी भी 28 केस स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से किन्नू के बागों के 25 केस हैं, जिनका क्षेत्रफल 214 हेक्टेयर है, जिनको सरकार द्वारा 53.92 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इस तरह अमरूद के बागों में ड्रिप सिचाई के एक प्रोजेक्ट के लिए 2.65 लाख की मदद स्वीकृत की गई। इसका क्षेत्रफल 8 हेक्टेयर है। इसी तरह मक्की में ड्रिप सिचाई प्रणाली के दो केस स्वीकृत किए गए हैं, जिस पर पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रिप व्यवस्था लगाने के लिए 3 लाख की मदद स्वीकृत की गई। बाग में ड्रिप सिचाई प्रणाली लगाने पर 45 प्रतिशत और मक्की में ड्रिप सिचाई प्रणाली लगाने पर 80 प्रतिशत सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है।

भू रक्षा विभाग के एसडीओ हरमनजीत सिंह ने बताया कि खेतों में अंडरग्राउंड पाइप डालने या बागों में ड्रिप सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी लेने के लिए किसान विभाग को अपना आवेदन दे सकते हैं। इस मौके भूमि टेस्टिग अधिकारी डा. भुपिदर कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी