जल सप्लाई वर्करों ने किया कार्यों का बायकाट

ठेका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा पंजाब के आह्वान पर जल सप्लाई व सैनिटेशन कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की ब्रांच जलालाबाद ने उपमंडल कार्यालय गुमानीवाला में रोष धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 03:43 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:59 PM (IST)
जल सप्लाई वर्करों ने किया कार्यों का बायकाट
जल सप्लाई वर्करों ने किया कार्यों का बायकाट

संवाद सूत्र, जलालाबाद (फाजिल्का) : ठेका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा पंजाब के आह्वान पर जल सप्लाई व सैनिटेशन कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की ब्रांच जलालाबाद ने उपमंडल कार्यालय गुमानीवाला में रोष धरना दिया। जल सप्लाई वर्करों ने दो दिन सामुहिक छुट्टी लेकर 48 घंटे विभागीय कार्यों का मुकम्मल बायकाट करने के उपरांत इस रोष प्रदर्शन में भाग लिया।

इस मौके प्रांतीय प्रेस सचिव सतनाम सिंह, जिला प्रधान जसविदर सिंह, जिला महासचिव सुखचैन सिंह सोढी व ब्रांच प्रधान गुरमीत सिंह ने कहा कि जल सप्लाई विभाग में इनलिस्टमेंट, कंपनियों, सोसायटियों, आउटसोर्सिंग के तहत ग्रामीण जल घरों व कार्यालयों में अलग-अलग रेगुलर पोस्टों पर सेवाएं दे रहे कांट्रैक्ट वर्करों को संबंधित विभाग में शामिल करके रेगुलर करने की मांग के लिए शांतमयी ढंग के साथ संघर्ष चल रहा है। लेकिन पंजाब सरकार ठेका वर्करों की जायज मांगों का समाधान करने के लिए अनदेखी कर रही है। वहीं लोगों की पीने वाले पानी की बुनियादी व प्राथमिक सुविधा देने वाले ग्रामीण जल सप्लाई स्कीमों का प्रबंध प्राइवेट कंपनी को देकर निजीकरण करने की कोशिशों की जा रही हैं, जिससे जहां लोगों को पीने वाला पानी महंगे रेट पर मिलेगा। वहीं ठेका वर्कर बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि इनलिस्टमैंट वर्करों को एक्ट-2020 में शामिल करके संबंधित विभाग में रेगुलर किया जाए। नहीं तो संघर्ष इसी तरह जारी रखा जाएगा। 10 अगस्त को जल सप्लाई वर्कर अपने परिवारों व बच्चों सहित एचओडी कार्यालय मोहाली का घेराव करके राज्य स्तरीय धरना दिया जाएगा। इस मौके कोषाध्यक्ष राकेश सिंह, सतपाल, कुंदन सिंह, शोक सिंह, पीडब्लूडी यूनियन के अध्यक्ष परमजीत सिंह, चेयरमैन भुपिदर कुमार व अन्य भी धरने में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी