श्मशानघाट में लगाए पौधों को दिया पानी

गांव डंगरखेड़ा के श्मशानघाट में सफाई अभियान चलाया गया व पौधों को पानी दिया गया। सेवादारों द्वारा करीब तीन महीने पहले गांव डंगर खेड़ा के श्मशानघाट में लगाए गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 03:35 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 03:35 PM (IST)
श्मशानघाट में लगाए पौधों को दिया पानी
श्मशानघाट में लगाए पौधों को दिया पानी

संस, अबोहर : गांव डंगरखेड़ा के श्मशानघाट में सफाई अभियान चलाया गया व पौधों को पानी दिया गया। सेवादारों द्वारा करीब तीन महीने पहले गांव डंगर खेड़ा के श्मशानघाट में लगाए गए थे। पौधों की देखभाल व उन्हें पानी दिया गया और गांव डंगर खेड़ा के बस अड्डा पर लगे पेड़ों पर पक्षियों के पानी के लिए बर्तनों में पानी डालने की सेवा निभाई गई। इस मौके पर प्रधान सुनीता देवी सहित आकांक्षा देवी, ज्योति देवी, अमीषा, तानिया, रीना, सुरेंद्र कुमार, मेनपाल, सतपाल, किरण पेंटर, दीवान चंद, राजिदर कुमार, सोहनलाल, बलविदर कुमार मौजूद थे। इसके अलावा अबोहर शाखा द्वारा स्थानीय तहसील कांप्लेक्स में एक ट्री गार्ड फिट करके पीपल का पौधा लगाया गया। इस मौके पर मनोज कुमार, राम कुमार, संजय मानव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी