सर्वहितकारी विद्या मंदिर में मनाया वेस्ट प्लास्टिक एकत्रित दिवस

लाला सरन दास बूटा राम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर में वेस्ट प्लास्टिक एकत्रित दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:19 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:19 PM (IST)
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में मनाया वेस्ट प्लास्टिक एकत्रित दिवस
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में मनाया वेस्ट प्लास्टिक एकत्रित दिवस

संवाद सूत्र, फाजिल्का : लाला सरन दास बूटा राम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर में वेस्ट प्लास्टिक एकत्रित दिवस मनाया गया। इसके तहत स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक कामयाब करने के लिए अध्यापकों की एक टीम तैयार की गई है। इसमें संतोष मदान, अंजू अरोड़ा, ममता शर्मा, सोनिया, मधु मेहता, सुनीता सचदेवा, अशोक लूना, सपना को विद्यालय का स्वच्छता आब्जर्वर लगाया गया। इनके साथ ही बच्चों की भी एक टीम बनाई गई। इसमें तारिश गुप्ता व जश्नप्रीत कौर को स्कूल एंबेस्डर बनाया गया। इनकी सहयोगी टीम में आशिम, सिद्धार्थ, दानिश, कवलजीत कौर, वानी ने इनका साथ दिया। इस अभियान के तहत प्रत्येक सोमवार को स्कूल में प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित और इससे जागरूकता संबंधी दिवस मनाया जाएगा। विद्यालय के विद्यार्थी अपने-अपने घर से वेस्ट प्लास्टिक एकत्रित करके विद्यालय में लाए। सेनेटरी इंस्पेक्टर द्वारा वेस्ट वैन विद्यालय में भेजी गई, जो विद्यार्थियों द्वारा लाए गए वेस्ट प्लास्टिक को लेकर गई। आने वाले दिनों में भी विद्यालय में इन्हीं निर्देशों का पालन किया जाएगा, ताकि हम लोग स्वच्छ फाजिल्का के लक्ष्य को पा सकें। इस मौके पर प्रिंसिपल मधु शर्मा ने स्वच्छता टीम के अध्यापकों व विद्यार्थियों को इस अभियान के बारे में बताया और उचित निर्देश दिए। उनके साथ उप-प्रिसिपल गौतम कक्कड़, एक्टिविटी इंचार्ज रिचा काठपाल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी