वालंटियर्स ने पौैधे लगाकर देखभाल करने का लिया संकल्प

ीएवी कालेज में एनएसएस विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:38 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:38 PM (IST)
वालंटियर्स ने पौैधे लगाकर देखभाल करने का लिया संकल्प
वालंटियर्स ने पौैधे लगाकर देखभाल करने का लिया संकल्प

संस, अबोहर : डीएवी कालेज में एनएसएस विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वालंटियर्स की ओर से कांलेज प्रांगण में नीम, सफेदा, अशोका के पौधे लगाए गए। एचआर गंधार ने पौधारोपण की शुरुआत की।

इस अवसर पर कालेज प्रिसिपल डा. राजेश कुमार महाजन, गोपीचंद आर्य महिला कालेज की प्रिसिपल डॉ रेखा सूद हांडा, डीएवी कालेज आफ एजूकेशन की प्राचार्या उर्मिल सेठी, एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिसिपल स्मिता शर्मा तथा कैंपस के सभी संस्थानों के शिक्षण तथा गैर शिक्षण कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने पौधों की संभाल का संकल्प किया। डा. राजेश कुमार महाजन ने एनएसएस विभाग के प्रभारी संजीव गुंबर तथा अन्य सदस्यों के प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।

शुगर जांच कैंप 26 को संवाद सूत्र, फाजिल्का : रिटायर्ड आफिसर्ज एसोसिएशन एसोसिएशन जिला फाजिल्का की बैठक स्थानीय एसडीएम कार्यालय कांपलेक्स के बैठक हाल में हुई। बैठक में महासचिव टेक चंद धूड़िया, कोषाध्यक्ष विजय दावड़ा, संरक्षक बीएल सिक्का, सर्बजीत सिंह, चीफ एडवाइजर शाम लाल अरोड़ा व अन्य सदस्य शामिल हुए।

इस दौरान अध्यक्ष सतपाल भूसरी, मोहिदर त्रिपाठी, नरेश जुनेजा ने एसोसिएशन की आगामी कार्यों को लेकर सुझाव दिए। एसोसिएशन द्वारा 26 सितंबर को श्री बाला जी धाम मंदिर में शुगर जांच कैंप आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही डेंटल चेकअप कैंप और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने पर भी विचार विमर्श किया गया। प्रशासन द्वारा चलाई जा रही सांझी रसोई के निरीक्षण का दायित्व भी आफिसर्ज एसोसिएशन के पास है, जिसके चलते रिटायर्ड सचिव सुभाष अरोड़ा को अपने साथ अन्य साथी चुनकर इस दायित्व को बेहतर ढंग से निभाने बारे विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा जिले के डीसी अरविद पाल सिंह संधू व विधायक दविदर सिंह घुबाया से मिलकर शहर की समस्याएं उनके समक्ष रखकर उन्हें दूर करवाने का फैसला भी लिया गया।

chat bot
आपका साथी