कोरोना के खिलाफ आखिरी हथियार साबित होगी वैक्सीन : डीसी

कोरोना महामारी का कहर लगातार कम होता जा रहा है। जिले में अब केवल 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:22 PM (IST)
कोरोना के खिलाफ आखिरी हथियार साबित होगी वैक्सीन : डीसी
कोरोना के खिलाफ आखिरी हथियार साबित होगी वैक्सीन : डीसी

संवाद सूत्र, फाजिल्का :

कोरोना महामारी का कहर लगातार कम होता जा रहा है। जिले में अब केवल 18 कोरेाना एक्टिव केस रह गए हैं, जिनका घरों में सेहत कर्मियों की निगरानी में इलाज चल रहा है। डीसी अरविदपाल संधू ने बताया कि कोरोना के केस कम आने के साथ साथ कोरोना से संक्रमित लोग ठीक होकर घर जा रहे हैं। जनवरी माह में छह दिन ऐसे रहे, जब एक भी कोरोना पाजीटिव केस सामने नहीं आया। यह कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जीत की अहम कड़ियां हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को कोरोना का जहां एक मरीज सामने आने से कोरोना के कुल केसों की संख्या 3896 हो गई है। तो वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज के ठीक होने से जिले में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3808 हो गई है, जबकि अब केवल 18 कोरोना एक्टिव केस रह गए हैं, जिनका लगातार ईलाज चल रहा है। जबकि अब तक कोरोना से 70 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ मास्क, समाजिक दूरी व अन्य हथियार काफी सहायक साबित हुए हैं, जबकि अब कोरेाना के खिलाफ आखिरी हथियार के रूप में कोरोना वैक्सीन सामने आ चुकी है, जिसके तहत लगातार पहले पड़ाव के तहत सेहत कर्मियों की वैक्सीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले पड़ाव के तहत सेहत कर्मियों को टीका लगेगा, जबकि इसके बाद पुलिस, बीएसएफ व अन्य वर्करों को टीका लगेगा। उन्होंने कहा कि उक्त टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अभी तक जिन सेहत कर्मियों ने टीका लगवाया है, वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने अपने कार्यों में जुटे हुए हैं। इसलिए अफवाहों की तरफ ध्यान देने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। साथ ही अपील की कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना संबंधी लक्षण नजर आते हैं, तो वह सेहत कर्मियों के साथ संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी