वैक्सीनेशन का उत्साह, नियमों की नहीं परवाह

दो दिन बाद अबोहर के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन की बंपर डोज पहुंची। मंगलवार देर शाम तक वैक्सीन पहुंचने के कारण बुधवार को केवल सरकारी अस्पताल में ही वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा सका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 10:08 PM (IST)
वैक्सीनेशन का उत्साह, नियमों की नहीं परवाह
वैक्सीनेशन का उत्साह, नियमों की नहीं परवाह

राज नरूला, अबोहर : दो दिन बाद अबोहर के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन की बंपर डोज पहुंची। मंगलवार देर शाम तक वैक्सीन पहुंचने के कारण बुधवार को केवल सरकारी अस्पताल में ही वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा सका, जिस कारण कैंप में लोगों का वैक्सीन लगवाने के लिए हजूम उमड़ पड़ा। लोगों की भीड़ को देखते हुए वैक्सीन लगाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई।

रविवार को राधा स्वामी सत्संग घरों में मेगा कैंप लगाकर करीब दो हजार लोगों को एक ही दिन में वैक्सीन लगाई गई थी व इसके बावजूद कई लोग वैकसीन लगवाने से वंचित रह गए थे। इसके बाद दो दिन से सरकारी अस्पताल में वैक्सीन खत्म थी व सप्लाई भी नहीं पहुंची, जिस कारण लोग दो दिन से सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए चक्कर काट रहे थे। सरकारी अस्प्ताल के एसएमओ डा. गगनदीप सिंह व नोडल अधिकारी डा साहिब राम ने बताया कि मंगलवार देर शाम वैक्सीन की काफी मात्रा में डोज पहुंची। वैक्सीन देर से आने के कारण अन्य जगह कैंप नहीं लगाया जा सका व अस्पताल में ही वैक्सीन लगाने के प्रबंध किए गए। इसके लिए करीब तीन दर्जन से अधिक स्टाफ की तैनाती की गई। लोगों को वैक्सीन आने का पता चलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई व दोपहर तक 1700 लोगों को वैकसीन लगाई गई। यह बात तो अच्छी है कि लोग वैक्सीन लगवाने के लिए अब आगे आ रहे हैं लेकिन कही न कही यह बात चिता का सबब है कि लोग कोरोना नियमों की पालना करना जरूरी नहीं समझते। आज दो जगहों पर लगेगी वैक्सीन

वीरवार को डेरा सच्चा सौदा सुभाष नगर में कोविडशील की 1000 वैक्सीन लगाई जाएगी, जबकि सरकारी अस्पताल में भी मेगा कैंप लगाकर लोगों को कोविडशील की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन लगवाने के लिए अपना आधार कार्ड साथ लेकर आएं और मास्क जरूर लगाएं।

chat bot
आपका साथी