सत्संग घर में पांच हजार से अधिक लोगों की हुई वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से डेरा राधा स्वामी सत्संग कोरोना वैक्सीनेशन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:15 PM (IST)
सत्संग घर में पांच हजार से अधिक लोगों की हुई वैक्सीनेशन
सत्संग घर में पांच हजार से अधिक लोगों की हुई वैक्सीनेशन

संवाद सहयोगी, अबोहर : स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से डेरा राधा स्वामी सत्संग कोरोना वैक्सीनेशन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। किल्लियांवाली रोड स्थित राधा स्वामी घर व हनुमागढ़ रोड स्थित सत्संग घर में अब तक पांच हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

सत्संग घर में वैक्सीन लगवाने वालों को एक आटोमेटिक मशीन से पूरे शरीर को सैनिटाइज करने के बाद वैक्सीनेशन सैंटर में प्रवेश दिया जाता है व इसके बाद एक काउंटर पर आठ दस सेवादार उनके दस्तावेज यानि आधार कार्ड की जांच करते है। जांच के बाद उन्हें कौन सी कैटागिरी के तहत कौन सी वैक्सीन लगाई जानी है के बारे बताकर दूसरे काउंटर पर भेजते हैं, जहां उनकी एंट्री करके उन्हें टोकन देकर वैक्सीन लगाई जाती है। इतना ही नहीं इन सबके बीच सभी के लिए ठंडा पानी, जल जीरा व नाश्ता करवाया जाता है। वैक्सीनेशन करवाने का प्रमाण पत्र हाथों हाथों ही दे दिया जाता है व प्रत्येक आधे घंटे के बाद पूरे सेंटर व कुर्सियों को सैनिटाइजर किया जाता है। यहां के प्रबंधकों ने बताया कि सरकारी अस्पताल के एसएमओ डा. गगनदीप सिंह, नोडल अधिकारी डा. दीक्षी बब्ब्र, डा. साहब राम, हेल्थ सुपरवाइजर भरत सेठी व पीपी यूनिट प्रभारी लक्षमी रानी का विशेष सहयोग कैंप आयोजन करने में मिल रहा है। गांवों में भी लगाए जा रहे कैंप

प्रबंधकों ने बताया कि शहर के साथ साथ गांवों में भी राधा स्वामी सत्संग घरों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं जरुरतमंद व बुजुर्ग लोगों को घर से लाने व छोड़ने के लिए हेल्पलाइन की व्यवस्था भी की गई है।

chat bot
आपका साथी