सीतो गुन्नो में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक लाख के पार

सीतो गुन्नो ब्लाक में वैक्सीनेशन टीम ने एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण पूर्ण कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 09:55 PM (IST)
सीतो गुन्नो में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक लाख के पार
सीतो गुन्नो में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक लाख के पार

संस, अबोहर : सीतो गुन्नो ब्लाक में वैक्सीनेशन टीम ने एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण पूर्ण कर लिया है। नोडल अफसर नवीन मित्तल एवं बीईई सुनील टंडन ने बताया कि ब्लॉक सीतो गुनो में जनवरी से ही टीकाकरण किया जा रहा है। भले ही शुरू में टीकाकरण की रफ्तार कुछ कम थी, लेकिन धीरे धीरे लोगों में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति रुझान बढ़ा।

सुनील टंडन ने बताया कि ब्लाक सीतो गुनो के अंतर्गत आती पांच पीएचसी, 28 सब सेंटर/ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित सभी 60 गावों में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा चुका है। वैक्सीनेशन टीम द्वारा अभी तक इन सभी गावों में तक कुल 100726 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें कोवाशील्ड की पहली तथा दूसरी डोज 83101 लोगों को व कोवैक्सीन की पहली तथा दूसरी 17625 लोगों को डोज लग चुकी है। इस अवसर पर डा, विश्वास कौर हेल्थ वर्कर, संदीप सिंह वैक्सीनेटर्स, देवेंद्र व समूह आशा वर्कर उपस्थित थे।

टीकाकरण से वंचित लोग जल्द लगवाएं वैक्सीन संवाद सूत्र, फाजिल्का : सिविल सर्जन फाजिल्का डा. दविंदर कुमार ढांडा के नेतृत्व में फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के देश भर में 100 करोड़ वैक्सीन पूरी होने संबंधी कार्यक्रम करवाया गया। इस मौके डीएफपीओ डा. कविता, एसएमओ डा. सुधीर पाठक, डिप्टी मास मीडिया अफसर सुखविंदर कौर, डा. अमित जासूजा आदि उपस्थित रहे।

सिविल सर्जन डा. दविंदर ढांडा ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि देशभर में 100 करोड़ लोग टीकाकरण करवा चुके हैं। उन्होंने जिले के सभी कर्मचारियों को बधाई दी, जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सैंपलिग, होम आइसोलेशन, टीकाकरण आदि कार्यो में अपनी सेवाएं बाखूबी निभाई। उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं, वह बधाई के पात्र हैं, जो लोग टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, वह जल्द टीका लगवा लें। जो लोग टीका लगवा चुके हैं, वह टीका लगवाने के बाद भी कोरोना महामारी के नियमों का पालन करें, जैसे कि मास्क पहनकर रखें, दो गज की दूरी रखें व थोड़े थोड़े समय के बाद हाथ जरूर धोयें। इस मौके बीईई हरमीत सिंह, नर्सिंग सिस्टर नीलम छाबड़ा व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी