उपवेद 25 को करेंगे मेडिकल शिक्षा भवन का घेराव

आयुर्वेदिक डी फार्मेसी उपवेद यूनियन की जिला इकाई कीबैठक फाजिल्का के प्रताप बाग में प्रधान सुरिद्र कुमार की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:50 PM (IST)
उपवेद 25 को करेंगे मेडिकल शिक्षा भवन का घेराव
उपवेद 25 को करेंगे मेडिकल शिक्षा भवन का घेराव

संवाद सूत्र, फाजिल्का : आयुर्वेदिक डी फार्मेसी उपवेद यूनियन की जिला इकाई कीबैठक फाजिल्का के प्रताप बाग में प्रधान सुरिद्र कुमार की अगुआई में हुई। बैठक में यूनियन के प्रांतीय नेता जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में बोर्ड आफ आयुर्वेदिक व यूनानी व्यवस्था आफ मेडिकल पंजाब द्वारा उपवेद की रजिस्ट्रेशन की रिन्यू की फीस अधिक वसूलने संबंधी बोर्ड का घेराव करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रधान सुरिद्र कुमार ने बताया कि बोर्ड आफ आयुर्वेदिक और यूनानी व्यवस्था आफ मेडिसिन पंजाब द्वारा मेडिकल शिक्षा व खोज विभाग के नोटिफिकेशन के तहत उपवेद को रजिस्टर्ड किया जाता है, जिसमें बोर्ड के रजिस्ट्रार द्वारा उपवेद की रजिस्ट्रेशन के नोटिफिकेशन जारी करने समय उपवेद को प्रैक्टिस करने का दावा किया गया था। जोकि एक उपवेद से पैसे इकट्ठा करने के लिए प्रैक्टिस करने के नाम गुमराह किया गया। उन्होंने बताया कि मेडिकल शिक्षा और खोज विभाग अनुसार आयुर्वेदिक दवाएं बेचने के लिए उपवेद की नियुक्ति जरूरी की गई थी। लेकिन विभाग की तरफ से ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं की। न ही आयुर्वेदिक दवाओं के लिए केमिस्ट शाप्स आदि पर उपवेद की नियुक्ति की गई। उपवेद की नियुक्ति ना होने से केमिस्ट की दुकानों, ड्रग की दुकानों, पंसारी व आयुर्वेदिक दवाएं लगातार बेची जा रही हैं और आयुर्वेदिक विभाग द्वारा इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। दूसरी तरफ उपवेद की पांच साल बाद रिन्यू फीस बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन अनुसार बनती फीस से दोगुनी वसूल की जा रही है जिसको लेकर कई बार मांग पत्र सौंपे गए। लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पंजाब में 559 पोस्टें हैं, जिसमें 400 से अधिक खाली पड़ी हैं, लेकिन पिछले नौ सालों से कोई उपवेद की भर्ती नहीं की गई। इसके चलते यूनियन द्वारा 25 मई को मेडिकल शिक्षा भवन मोहाली का घेराव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी