डेंगू की जांच कर घरों में लगाए जा रहे यूनिक नंबर

जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर सेहत विभाग की आठ टीमें ना केवल शहर के विभिन्न घरों का सर्वेक्षण कर रही हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 09:55 PM (IST)
डेंगू की जांच कर घरों में लगाए जा रहे यूनिक नंबर
डेंगू की जांच कर घरों में लगाए जा रहे यूनिक नंबर

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर सेहत विभाग की आठ टीमें ना केवल शहर के विभिन्न घरों का सर्वेक्षण कर रही हैं, बल्कि सर्वेक्षण वाले घरों के बाहर यूनिक नंबर भी लगाए जा रहे हैं, ताकि डेंगू पाजिटिव पाए जाने पर पता चल सके कि मरीज के घर का सर्वेक्षण हो चुका है या नहीं।

जिला महामारी अफसर डा. सुनीता ने बताया कि शहर के अलग-अलग एरिया में टीमों का गठन किया गया और घरों के बाहर नंबर लगाने शुरू किए हैं, जिस घर में कोई नहीं मिलता या कोई अपने घर में लारवा जांच करने से इन्कार करता है तो उस घर के आगे कांटे का निशान लगाया जाता है। इसकी सूचना नगर कौंसिल को भेजी जाती है। इसके अलावा घरों व दुकानों में मौजूद कूलर, गमले, टंकियों, कबाड़ की दुकानों, टायर पंक्चर की दुकानों की जांच की गई। उन्होंने अपील की कि कोई भी बुखार होने पर सिविल अस्पताल फाजिल्का के कमरा नंबर 21 में जाकर डेंगू बुखार का अलाईजा टेस्ट बिल्कुल निश्शुल्क करवाया जा सकता है। इस लैबोरेटरी मे तीन बजे तक सैंपल लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार तक फाजिल्का जिले में 187 मामले पाए जा चुके हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा मामले फाजिल्का शहर के हैं। फाजिल्का में 62 लोगों के काटे गए चालान

नगर परिषद के ईओ रजनीश कुमार ने बताया कि डेंगू का लारवा मिलने पर अब तक तक 62 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं। इसके अलावा जिस एरिया में डेंगू के अधिक केस पाए गए हैं, उस एरिया का एक शेड्यूल बनाकर पहल के आधार पर फागिग करवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी