25 को मोती महल का घेराव करेगा बेरोजगार मोर्चा

बेरोजगार सांझा मोर्चा पंजाब की ओर से शहीद उधम सिंह पार्क जलालाबाद में 25 अप्रैल को मोती महल का घेराव करने की तैयारी संबंधी बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:09 PM (IST)
25 को मोती महल का घेराव करेगा बेरोजगार मोर्चा
25 को मोती महल का घेराव करेगा बेरोजगार मोर्चा

संवाद सूत्र, जलालाबाद : बेरोजगार सांझा मोर्चा पंजाब की ओर से शहीद उधम सिंह पार्क जलालाबाद में 25 अप्रैल को मोती महल का घेराव करने की तैयारी संबंधी बैठक की गई। इस मौके प्रांतीय नेता सुखदेव सिंह ने बताया कि मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सदस्यों पर सरकार ने 11 अप्रैल को मोती महल के आगे लाठीचार्ज करके लोक विरोधी होने का सबूत दिया है। उन्होंने बताया कि यदि यूनियनों की मांगें न मानी गई तो 25 अप्रैल को संघर्ष को तेज किया जाएगा, जिसके तहत मोती महल का घेराव किया जाएगा। बैठक में बगीचा सिंह, राजपाल, हरमेश सिंह, सुरिन्दर कुमार, पंजा सिंह, स्वर्ण सिंह, पवन कबोज, सुरिन्दर सिंह आजाद, विक्रमजीत सिंह, बलविदर सिंह, अशोक कुमार व अन्य उपस्थित थे।

पैरा मेडीकल व सेहत कर्मचारी यूनियन ने शुरू की भूख हड़ताल संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : पैरा मेडिकल एवं सेहत कर्मचारी यूनियन ने मंगलवार को जिला प्रधान सुधीर के नेतृत्व हड़ताल शुरू की है। इस दौरान जिला प्रधान सुधीर ने बताया कि 15 साल से काम कर रहे रुरल फार्मेसी अफसरों को 11000 रुपए पर अपनी ड्यूटी करने के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है, लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी समस्या का हल नहीं किया है।

इस दौरान संस्था के प्रदेश प्रधान हनूं तिवाड़ी ने कहा कि विभाग के मंत्री की तरफ से उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि समूह फारमासिस्टों को तुरंत रेगुलर किया जाए, वेतन में विस्तार किया जाए और उनकी सभी जायज मांगों को तुरंत पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हड़ातल के दौरान कोई भी फार्मासिस्ट अपनी ड्यूटी नहीं करेगा और वह अपनी डिस्पेंसरी में ही मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कर्मचारियों की तरफ से जल्द ही पंचायत मंत्री की रिहायश के आगे पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। इस मौके पर जत्थेबंदी के महासचिव रोबिन, सीनियर उपप्रधान राविंदर शर्मा, कुलवंत सिंह, राम प्रसाद, नरिंदर शर्मा, अजय उपप्रधान, चिमन सिंह, पुनीत मेहता, गुरजंट सिंह, प्रभजोत कौर, सतनाम सिंह, मल्टीपर्पज यूनियन के नेता शैली हांडा, वंदना, अमनदीप कौर, राजदीप सिंह, मनिंदरजीत सिंह, सुमित, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी