बेरोजगार ईटीटी टेट पास अध्यापकों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

ईटीटी टेट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की सोमवार को बैठक शहीद उधम सिंह पार्क में हुई। जोकि यूनियन ने प्रांतीय अध्यक्ष दीपक कंबोज वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सामा व ब्लाक प्रधान डा. परविदर सिंह के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:22 PM (IST)
बेरोजगार ईटीटी टेट पास अध्यापकों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला
बेरोजगार ईटीटी टेट पास अध्यापकों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

संवाद सूत्र, जलालाबाद : ईटीटी टेट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की सोमवार को बैठक शहीद उधम सिंह पार्क में हुई। जोकि यूनियन ने प्रांतीय अध्यक्ष दीपक कंबोज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सामा व ब्लाक प्रधान डा. परविदर सिंह के नेतृत्व में हुई। इसमें यूनियन द्वारा सरकार द्वारा ईटीटी टेट पास बेरोजगार अध्यापकों को अनदेखा करने की निदा की गई। शहर में रोष मार्च निकालते हुए विधायक रमिदर आवला के कार्यालय समक्ष मुख्य मार्ग पर पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया।

यूनियन नेताओं ने कहा कि ईटीटी टेट पास बेरोजगार अध्यापकों के साथ सरकार धक्का कर रही है। सरकार की नीतियों से तंग आकर ईटीटी टेट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के दो साथी हरजीत सिंह मानसा व सुरेन्द्र पाल (गुरदासपुर) टावर पटियाला पर चढ़े हुए हैं। यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी कि सरकार का ये धक्का न मंजूर है। दूसरी ओर विधायक रमिदर आवला के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा ईटीटी टेट पास बेरोजगार अध्यापकों को 27 जुलाई को समय दिया गया है। अगर सरकार उसमें ईटीटी बेरोजगार अध्यापकों की मांगों को नहीं मानती और जल्द नई 8500 पोस्टों का विज्ञापन जारी नहीं करती तो पूरे पंजाब में ईटीटी टेट पास बेरोजगार अध्यापकों के विरोध का सरकार को सामना करना पड़ेगा। इसकी शुरूआत 28 जुलाई से पटियाला से मोती महल का घेराव करके की जाएगी। साथ ही चुनाव में सरकार का गांव-गांव और शहर- शहर में विरोध किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सामा, ब्लाक प्रधान डा. परविदर लहोरिया, अशोक बावा, कुलविदर सामा, रिकल कुमार, लविश कंबोज, गुरचरण सिंह, रमन कंबोज, अमृत कंबोज, जतिदर लहोरिया, मनजीत कौर, कुलविदर कौर, संदीप सिंह, निशान सिंह, बगीच सिंह, सुखदीप सिंह, सुमित, अंकुश कुमार, प्रदीप कुमार, हरीश कुमार, सतपाल सिंह, बलविदर सिंह, हैप्पी थिद, जनको रानी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी