शहर के तर्ज पर गांवों में डाली जा रही अंडरग्राउंड पाईपें

फाजिल्का जिले के गांवों में जल्द ही लोगों को गंदे पानी की नालियों से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 05:17 PM (IST)
शहर के तर्ज पर गांवों में डाली जा रही अंडरग्राउंड पाईपें
शहर के तर्ज पर गांवों में डाली जा रही अंडरग्राउंड पाईपें

संवाद सूत्र, फाजिल्का :

फाजिल्का जिले के गांवों में जल्द ही लोगों को गंदे पानी की नालियों से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा। इस संबंधी ग्रामीण विकास विभाग की ओर से गांवों में गंदे पानी के निकासी के लिए अंडरग्राउंट पाइपें डालने के प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं।

डिप्टी कमिश्नर अरविद पाल सिंह संधू व एडीसी विकास सागर सेतिया ने कहा कि विभाग गांवों को स्वच्छ करने और लोगों को साफ सुथरे माहौल वाला जीवन मुहैया करवाने के लिए इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसके तहत गलियों को पक्का करने के दौरान मौके ही भूमिगत पाइपें बिछाई जा रही हैं। जिसके द्वारा गंदा पानी घर से सीधा स्टोर करने वाले तालाब तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हर घर के लिए एक चैंबर बनाया गया है, जहां पानी का ठोस पदार्थ नीचे बैठ जाता है और साफ पानी की पाइप के द्वारा निकासी हो जाती है। इस प्रोजेक्ट के तहत अपने गांव में अंडरग्राउंड पाइप डालने वाले दौलतपुरा गांव के सरपंच हरप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनकी पंचायत को 10 लाख रुपए की अनुदान मिली, जिससे 2721 फुट पाइपलाइन डाली गई, जिससे अब गांव सड़कें व मुख्य चौराहा पूरी तरह साफ हो गया है। गांव पंजकोसी, जहां 30 हजार फुट पाइप डाली गई है, के निवासी मनीष पूनिया, इशु, कालू राम और भानी राम ने बताया कि अब खुलीं नालियां खत्म होने से उनके मोहल्ले में नालियों के गंदे पानी की बदबू नहीं आती और न ही मच्छर पनपते हैं। गांव किल्लियां वाली के प्रेम सिंह व एक अन्य निवासी नीलम रानी ने गंदे पानी की निकासी के लिए भूमिगत पाइपें डालने के लिए पंजाब सरकार का आभार जताते कहा कि अब उनकी गली भी सुंदर शहर के रूप में नजर आती है।

chat bot
आपका साथी