दिव्यांगों के बनाए जाएं यूडीआइडी कार्ड : डीसी

डिप्टी कमिश्नर अरविद पाल सिंह संधू ने जिले के अलग-अलग अधिकारियों के साथ दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे नए यूनिक डिसएबिलिटी इंडटीफिकेशनकार्ड (यूडीआइडी) के तहत बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:19 PM (IST)
दिव्यांगों के बनाए जाएं यूडीआइडी कार्ड : डीसी
दिव्यांगों के बनाए जाएं यूडीआइडी कार्ड : डीसी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : डिप्टी कमिश्नर अरविद पाल सिंह संधू ने जिले के अलग-अलग अधिकारियों के साथ दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे नए यूनिक डिसएबिलिटी इंडटीफिकेशनकार्ड (यूडीआइडी) के तहत बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी दिव्यांग लोगों के यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि जिन्होंने अप्लाई कर दिया है, उनकी मेडिकल जांच करके तुरंत कार्ड जारी किए जाएं। उन्होंने संबंधित सीनियर मैडीकल अधिकारी को कहा कि लाभपात्री किस कैटागरी से दिव्यांग है और कौन से क्षेत्र में आता है, की सूचियां तैयार की जाएं और जल्द से जल्द कार्ड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित एसएमओ अपने स्तर पर टीमों का गठन करके कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तनदेही के साथ निभाकर दिव्यांगों के जल्द से जल्द कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने बताया कि यह कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांग अपने नजदीक के सेवा केंद्र में जाकर या लोग घर बैठे ही सरकार के पोर्टल पर जाकर अपने आप को रजिस्टर्ड कर सकते हैं और सरकार की स्कीमों का लाभ ले सकते हैं। इस मौके एसएमओ डा. सुधीर पाठक, डा. साहिल, उप जिला शिक्षा अधिकारी अंजुम सेठी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नवीन कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

अब सेवा केंद्रों में भी मिलेंगी फर्दे संवाद सूत्र, फाजिल्का, फिरोजपुर : फर्द सेवा अब ई-सेवा पंजाब पोर्टल द्वारा सेवा केंद्रों में उपलब्ध करवाए जाने की शुरुआत हो चुकी है। डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू ने बताया कि आवेदक अपेक्षित जानकारी मुहैया करवा कर 20 रुपए फीस सहित अब सेवा केंद्रों में फर्द की कापी अप्लाई कर सकते हैं। जिले में जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स सेवा केंद्र, नगर कौंसिल फाजिल्का, अनाज मंडी अबोहर, तहसील कांप्लेक्स अबोहर, अरनीवाला एफएमरोड, मार्केट कमेटी जलालाबाद, तहसील कांप्लेक्स जलालाबाद, बल्लूआना, अजीमगढ़, बहाव वाला, खुईयां सरवर, पंजकोसी, सीतो गुणो, घल्लू, मंडी अमीन गंज, लाधूका, चक्क खेरे वाला, घुबाया और चक्क सुहेले वाला सेवा केंद्रों में फर्द सेवा उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी