30 किलो चूरा पोस्त सहित दो काबू

थाना सिटी-2 व बहाववाला पुलिस ने 30 किलो चूरा पोस्त सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:57 PM (IST)
30 किलो चूरा पोस्त सहित दो काबू
30 किलो चूरा पोस्त सहित दो काबू

संस, अबोहर : थाना सिटी-2 व बहाववाला पुलिस ने 30 किलो चूरा पोस्त सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एएसआइ मंजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित कंधवाला रोड चौक बाइपास के निकट नाकाबंदी के दौरान कैंटर को शक के आधार पर रोक करतलाशी ली तो उसमें से पांच किलो चुरा पोस्त बरामद हुआ। पकडे गए व्यक्ति की पहचान गुरमीत सिंह निवासी बल्लुआना के रूप में हुई। वहीं थाना बहाववाला के एएसआइ रमेश कुमार पुलिस पार्टी सहित गांव भागू नहर के पुल के निकट गश्त कर रहे थे, कि मुखबिर ने सूचना दी कि सर्बजीत सिंह निवासी गुरूसर थाना गिदड़बाहा श्री मुक्तसर साहिब अपनी कार पर राजस्थान से चूरा पोस्त लेकर आ रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी करके सर्बजीत सिंह को 25 किलो चूरा पोस्त व कार सहित गिरफ्तार कर किया है।

मारपीट व चोरी के आरोप में छह पर केस संस, अबोहर : थाना खुइयां सरवर की पुलिस ने मारपीट करने व सामान चोरी करने के मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शंकर लाल पुत्र भजन लाल वासी शेरगढ ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ खेत में पानी लगाने जा रहे थे तो राज कमल व मेनपाल, रमेश कुमार व सुनील कुमार, किरन पत्नी राज कमल, सुनीता पत्नी मेनपाल निवासी गांव शेरगढ ने उसके खेत को जाते खाले को तोड़ा हुआ था जब उसने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की, जब उसके बेटे ने पुलिस को फोन किया तो आरोपित सामान चोरी करके ले गए।

गुरुद्वारे के बाहर से बाइक चोरी संस, अबोहर : पुरानी सुरज नगरी गली नंबर एक के निकट गुरुद्वारा श्री अंगददेव के बाहर से बाइक चोरी हो गया। ग्रंथी कमलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक नौ जून को गुरुद्वारा साहिब के बाहर खड़ी की थी, लेकिन कुछ देर बाद बाइक चोरी हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी