फाजिल्का में कोरोना से दो की मौत , 68 नए केस मिले

जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है जबकि 148 लोगों ने कोरोना को मात दी है और 68 नए पाजिटिव केस मिले हैं जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 890 हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 10:28 PM (IST)
फाजिल्का में कोरोना से दो की मौत , 68 नए केस मिले
फाजिल्का में कोरोना से दो की मौत , 68 नए केस मिले

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 148 लोगों ने कोरोना को मात दी है और 68 नए पाजिटिव केस मिले हैं जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 890 हो चुकी है। वहीं एसडीएम केशव गोयल ने विभिन्न जगहों पर खुद वैक्सीनेशन कैंप में जाकर दौरा किया गया। उन्होंने कहा कि जहां समय पर टेस्टिग जरूरी है, वहीं वैक्सीनेशन भी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को झुग्गे गुलाब सिंह, सीएचसी डबवाला कलां व मौजम में सैंपलिग संबंधी विशेष कैंप लगाए गए, जहां पर लोगों को कोरोना सैंपलिंग के लिए उत्साह दिखाया

राहत: संक्रमितों से तीन गुणा अधिक हुए स्वस्थ संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : फिरोजपुर जिले को लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण से राहत मिली है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी 43 संक्रमित मिले और 154 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 47 संक्रमित मिले थे और 155 मरीज रिकवर हुए थे। सिविल सर्जन राजिदर राज ने कहा कि मंगलवार को 1482 लोगों के टेस्ट किए गए। जिले में एक्टिव केसों की संख्या भी कम होकर 751 पर आ गई है। ब्लाक फिरोजशाह की 65 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है। जिले में अब तक 184905 लोगों के टेस्ट किए गए है, जिसमें से 13362 पाजिटिव केस पाए गए है और उनमें से 12191 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सेहत विभाग के अधिकारियों ने कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइंस के पालन की अपील की है।

chat bot
आपका साथी