चोरी की बाइक व मोबाइल सहित दो काबू

थाना खुइयां सरवर पुलिस ने दो लोगों को चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल समेत काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:07 PM (IST)
चोरी की बाइक व मोबाइल सहित दो काबू
चोरी की बाइक व मोबाइल सहित दो काबू

संस, अबोहर : थाना खुइयां सरवर पुलिस ने दो लोगों को चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल समेत काबू किया है। एचसी प्रताप सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त गांव गिद्दडावाली के निकट गश्त कर रहे थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि विक्की कुमार व विशाल मोटरसाइकिल व मोबाइल चोरी कर राजस्थान की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल समेत काबू कर लिया। आरोपित की पहचान विक्की कुमार निवासी वार्ड नंबर एक शिवपुर फतूही गंगानगर व विशाल निवासी दयाल नगरी के रूप में हुई है।

पुलिस पर हमले के मामले में भगोड़ा काबू

संस, अबोहर : सदर थाना पुलिस ने पुलिस पार्टी पर हमला करने के मामले में भगोडे़ आरोपित राजकुमार उर्फ राजू वासी कट्टियांवाली को काबू किया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस पार्टी तथा ठेकेदारों पर कातिलाना हमला करने तथा गाड़ी तोड़ने के आरोप में 2017 को पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था, जिसे अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में पड़ोसी बरी संस, अबोहर : सदर थाना पुलिस की ओर से पांच साल की बच्ची से अश्लील हरकतें करने के आरोप में 31 अक्टूबर 2019 को 52 वर्षीय पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने पडोसी बरी करने के आदेश दे दिए है। पुलिस ने अनुसार पांच वर्षीय पीड़िता के चाचा ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी भतीजी 28 अक्टूबर 2019 की शाम घर के बाहर खेल रही थी तो उनका पड़ोसी प्रीतम सिंह उर्फ काका उसे उठाकर अपने घर ले गया और अश्लील हरकतें की। सेशन कोर्ट में प्रीतम सिंह के वकील ने अपनी दलील रखी कि दोनों पक्षों का जमीन और पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था, जिसके चलते प्रीतम सिंह को फंसाया गया था। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद प्रीतम सिंह को बरी करने के आदेश दे दिए हैं।

chat bot
आपका साथी