26 हजार 400 प्रतिबंधित गोलियों समेत दो गिरफ्तार

थाना खुइयांसरवर पुलिस ने 26 हजार 400 प्रतिबंधित गोलियों समेत दो लोगों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:01 PM (IST)
26 हजार 400 प्रतिबंधित गोलियों समेत दो गिरफ्तार
26 हजार 400 प्रतिबंधित गोलियों समेत दो गिरफ्तार

संस, अबोहर : थाना खुइयांसरवर पुलिस ने 26 हजार 400 प्रतिबंधित गोलियों समेत दो लोगों को काबू किया है। थाना प्रभारी अमरिद्र सिंह, चौकी पटी सदीक के प्रभारी बलवीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ शनिवार को गश्त के दौरान सप्पांवाली की तरफ जा रहे थे तो हाथ में बैग लेकर आ रहे दो लोगों को शक के आधार पर जब उन्हें रोककर तलाशी ली तो बैग में से 26 हजार 400 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई।

आरोपितों की पहचान हरिद्र वधवा उर्फ हैप्पी निवासी फाजिल्का व जसकरण सिंह उर्फ काका निवासी डबवाली कलां थाना अरनीवाला के रूप में हुई है। दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना खुइयांसरवर में मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

राजस्थान से चूरा पोस्त ला रही तीन महिलाएं गिरफ्तार संस, अबोहर : थाना बहाववाला पुलिस ने 15 किलो चूरा पोस्त सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बलविद्र सिंह टोहरी व सब इंस्पेक्टर रविद्र शर्मा इंटर स्टेट बार्डर राजपुरा पर तैनात थे। इस दौरान राजस्थान की ओर से हाथ में झोला लेकर पैदल आ रही महिलाओं को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो 15 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपित महिलाओं की पहचान भोली पत्नी मोहन दास निवासी वार्ड नं.13-14, गिदड़बाहा, राज पत्नी चानन राम निवासी धराजवाला गिदड़बाहा, मुख्तयार कौर पत्नी स्वरूप सिंह वासी वीदोवाली लंबी श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई है। तीनों को न्यायाधीश ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी