चूरा पोस्त व अफीम सहित ट्रक चालक व सहायक काबू

थाना सिटी नंबर दो की पुलिस ने ट्रक चालक व उसके सहायक को 20 किलो चूरा पोस्त 300 ग्राम अफीम सहित काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 10:15 PM (IST)
चूरा पोस्त व अफीम सहित ट्रक चालक व सहायक काबू
चूरा पोस्त व अफीम सहित ट्रक चालक व सहायक काबू

संस, अबोहर : थाना सिटी नंबर दो की पुलिस ने ट्रक चालक व उसके सहायक को 20 किलो चूरा पोस्त, 300 ग्राम अफीम सहित काबू किया है। एएसआइ बलकरण सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि सुखराम व हरभजन राम वासी गांव सदरी लोहावट जोधपुर राजस्थान से पोस्त व अफीम लाकर बेचते हैं और अब भी ट्रक में अफीम व पोस्त लेकर आ रहे हैं। बलकरण सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गंगानगर बाइपास पर नाकाबंदी करके ट्रक सवार दोनों को 20 किलो चूरा पोस्त व 300 ग्राम अफीम सहित काबू कर लिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

श्मशानघाट में शराब बेचने वाला काबू संस, अबोहर : थाना खुइयां सरवर पुलिस ने सवा 15 बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। हवलदार जगजीत सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि कुलवंत वासी तूतवाला कल्लरखेड़ा के शमशानघाट में अवैध शराब बेच रहा है। हवलदार जगजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित छापामारी कर आरोपित को सवा 15 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया है।

अफीम व शराब सहित तीन काबू संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: सीआइए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने 100 ग्राम अफीम, 100 बोतल अवैध शराब एवं दो मोटरसाइकिलों सहित तीन लोगों को काबू कर थाना छावनी व थाना सदर पिरोजपुर में मामला दर्ज किया है।

सीआइए स्टाफ के सहायक इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ असलम वासी बस्ती टैंका वाली व अंटू वासी झुगे निहंगा वाले को गिरफ्तार 100 ग्राम अफीम व एक मोटरसाइकिल बरामद की है, जबकि सहायक इंस्पेक्टर जजपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान जसवंत सिंह वासी गांव अलीके को 100 बोतल अवैध शराब व एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी