चूरा पोस्त सहित ट्राला चालक व सहचालक काबू

सदर थाना पुलिस ने ट्राला चालक व सहचालक को 10 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:24 PM (IST)
चूरा पोस्त सहित ट्राला चालक व सहचालक काबू
चूरा पोस्त सहित ट्राला चालक व सहचालक काबू

संस, अबोहर : सदर थाना पुलिस ने ट्राला चालक व सहचालक को 10 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया है। एएसआइ गिरिश कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी सहित नाकाबंदी के दौरान गांव सैयदांवाली में श्रीगंगानगर की तरफ से आ रहे घोडा ट्राला को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से 10 किलो चूरा पोस्त बरामद कर चालक हरजीत सिंह निवासी रसूलपुर थाना मक्खू व सहचालक बलविद्र सिंह वासी 88 फुटी रोड साई बिल्डिग मैटीरियल बैक साईड अमृतसर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

चूरा पोस्त सहित काबू ट्रक चालकों को भेजा जेल संस, अबोहर : थाना खुईयां सरवर पुलिस की ओर से चार दिन पहले एक क्विंटल नौ किलो चूरा पोस्त पकड़े गए तीन ट्रक चालकों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायाकि हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए। थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि गांव कल्लरखेड़ा के निकट नाकाबंदी के दौरान राजस्थान की ओर से आ रहे तीन ट्रकों को रोक तलाशी लेने पर एक ट्रक से 66 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ व चालक की की पहचान मनजीत वासी लोहड़ा के रूप में हुई, जबकि दविद्र सिंह पुत्रवासी गट्टी चक्क भंगेवाली मौके से फरार हो गया। दूसरे ट्रक से 23 किलो चूरा पोस्त बरामद कर जगरूप सिंह वासी नूरपुर व तीसरे ट्रक चालक गुरजिद्र सिंह वासी बाऊपुर कदीम जिला कपूरथला को 30 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया था।

24 बोतल शराब सहित एक काबू संस, अबोहर : सदर थाना पुलिस ने 24 बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। एएसआई जसवंत सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि रविद्र सिंह उर्फ गब्बर निवासी ढाणी सरदारपुरा गांव बहादरखेडा लिक सड़क डिफेंस रोड पर सेमनाला के साथ पट्डी पर प्लास्टिक की कैनी में अवैध शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस ने छापामारी कर रविद्र सिंह को सवा 24 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी