पांच दिव्यांगों को वितरित की जाएगी ट्राई साइकिल

कोरोना के कारण नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा पांच जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भेंट की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:08 PM (IST)
पांच दिव्यांगों को वितरित की जाएगी ट्राई साइकिल
पांच दिव्यांगों को वितरित की जाएगी ट्राई साइकिल

संवाद सहयोगी, अबोहर : बुधवार को श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष्य पर कोरोना के कारण नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा पांच जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भेंट की जाएगी। यह जानकारी समिति के प्रेस सचिव बिट्टू नरूला ने दी।

उन्होंने बताया कि बेशक यह शुभ अवसर काफी समय के बाद नसीब हो रहा है और इससे सभी देशवासियों में भारी खुशी व उत्साह पाया जा रहा है। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए और सरकार के नियमों का पालन करते हुए इस उपलक्ष्य में कोई कार्यक्रम आयोजन नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों द्वारा रात को अपने-अपने घरों में दीपमाला की जाएगी और इसके लिए लोगों को भी घर- घर दीपमाला करने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे सरकारी अस्पताल के प्रांगण में पांच दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भेंट कर इस अवसर की खुशियां मनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी