न्यूरो हीलिग चिकित्सा कैंप में मिलखा सिंह को दी श्रद्धांजलि

निरोग जीवन संस्थान गांव बनवाला हनुवंता की ओ्र से प्रेस क्लब फाजिल्का के सहयोग से प्रताप बाग स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में न्यूरो हीलिग चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन कैंप का उद्घाटन कंबोज भलाई बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन बलकार चंद जोसन द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:03 PM (IST)
न्यूरो हीलिग चिकित्सा कैंप में मिलखा सिंह को दी श्रद्धांजलि
न्यूरो हीलिग चिकित्सा कैंप में मिलखा सिंह को दी श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, फाजिल्का : निरोग जीवन संस्थान गांव बनवाला हनुवंता की ओ्र से प्रेस क्लब फाजिल्का के सहयोग से प्रताप बाग स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में न्यूरो हीलिग चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन कैंप का उद्घाटन कंबोज भलाई बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन बलकार चंद जोसन द्वारा किया गया। इस मौके प्रेस क्लब फाजिल्का के संरक्षक राकेश नागपाल व एलडी शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस मौके वाइस चेयरमैन बलकार जोसन ने कहा कि संत जगदीश मुनि की ओर से निस्वार्थ तरीके से देश वासियों की चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं दी जा रही हैं, जिससे लोगों के इस चिकित्सा के जरिए रोग दूर हो रहे हैं। इस मौके संरक्षक नागपाल ने बताया कि कैंप के दौरान फ्लाइंग सिख व देश की शान मिलखा सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वहीं एलडी शर्मा ने बताया कि उक्त कैंप 30 जून तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक विभिन्न रोगों का उपचार किया जाएगा। कैंप में संत जगदीश मुनि व उनकी टीम द्वारा सिरदर्द, माइग्रेन, डिप्रेशन, सरवाइकल, कमर दर्द, घुटने व कंधे का दर्द, आंख, नाक, कान, गले व पेट संबंधी आदि रोगों का उपचार किया जाएगा। शिविर में रोगियों का इलाज न्यूरो हीलिग पद्धति से किया जाएगा। इस कैंप में रोगियों को सुबह 6 से 7 बजे योगा व मैडीटेशन करवाया जाएगा। शिविर में वीट एलर्जी रोगियों का विशेष रूप से उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिनों में 210 लोग उक्त कैंप का लाभ ले चुके हैं।

chat bot
आपका साथी