गाडविन स्कूल में वुशू स्टेट चैंपियनशिप के ट्रायल मुकाबले संपन्न

जिले के गांव गाडविन पब्लिक स्कूल घल्लू में अक्टूबर में सुनाम में होने वाली पंजाब वुशु स्टेट चैंपियनशिप के लिए ट्रायल मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:18 PM (IST)
गाडविन स्कूल में वुशू स्टेट चैंपियनशिप के ट्रायल मुकाबले संपन्न
गाडविन स्कूल में वुशू स्टेट चैंपियनशिप के ट्रायल मुकाबले संपन्न

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले के गांव गाडविन पब्लिक स्कूल घल्लू में अक्टूबर में सुनाम में होने वाली पंजाब वुशु स्टेट चैंपियनशिप के लिए ट्रायल मुकाबले करवाए गए। इसमें खिलाड़ियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। कोच मोहित कुमार ने बताया कि गाडविन पब्लिक स्कूल घल्लू में पंजाब वुशु स्टेट चैंपियनशिप के लिए ट्रायल मुकाबले की शुरुआत मैनेजिग कमेटी सदस्य एडवोकेट मनिद्र सिंह सरां व प्रिसिपल अभिलेख शर्मा द्वारा करवाई गई। इसमें विभिन्न स्कूलों के 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पंजाब वुशु स्टेट चैंपियनशिप एक से तीन अक्टूबर तक संगरूर जिले के शहर सुनाम में होगी। ट्रायल मुकाबले में चुने गए खिलाडि़यों को स्टेट चैंपियनशिप में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर प्रिसिपल जगजीत सिंह बराड़ ने कहा कि पंजाब सरकार को खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गाडविन पब्लिक स्कूल घल्लू ने वुशू गेम को प्रमोट करने में कोई कमी नहीं रहने दी है और विद्यालय के अनेकों विद्यार्थियों ने देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इतिहास रचा है। दूसरी तरफ हैरानी की बात है कि वुशू गेम, पंजाब सरकार के खेलों का हिस्सा ही नहीं है। आज तक पंजाब सरकार द्वारा इस खेल को सरकारी खेलों में शामिल ही नहीं किया गया है। एमडी जगजीत सिंह बराड़ ने प्रदेश सरकार से वुशू गेम्स को पंजाब गेम्स में शामिल करने की मांग की है ताकि वुशू गेम्स की तैयारी कर रहे खिलाडि़यों को हौंसले के साथ साथ सरकारी तौर पर भी मार्गदर्शन मिल सके।

chat bot
आपका साथी