सर्वहितकारी की रिया रही शहर में अव्वल

सीबीएसई की ओर से घोषित दसवीं के परिणाम में लाला सरनदास बूटाराम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 03:51 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:06 PM (IST)
सर्वहितकारी की रिया रही शहर में अव्वल
सर्वहितकारी की रिया रही शहर में अव्वल

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सीबीएसई की ओर से घोषित दसवीं के परिणाम में लाला सरनदास बूटाराम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रिसिपल मधु शर्मा ने बताया कि कुल 143 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया, जबकि 23 विद्यार्थी 80 फीसद से अधिक, 32 विद्यार्थी 70 फीसद से अधिक,शेष सभी विद्यार्थी प्रथम और द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

उन्होंने बताया कि रिया ने 98.2 फीसद अंक लेकर नगर में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि काव्या ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व 95.4 प्रतिशत अंक लेकर स्मृति ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा छात्रा भव्या पेड़ीवाल ने 94.6 प्रतिशत, तन्वी ने 94.4, रिषिका ने 94.4, अशपिका ने 94.2, महक ने 94, जासमीन ने 93.8, शुभम ने 93.8, रघुनंदन ने 93.6, शिराजा कंबोज ने 93.4, रूही ने 93, रिद्धिमा ने 93, सिमरन सेतिया ने 93, दीपक ने 93, चंदन मनचंदा ने 92.8, सरयू ने 92.6, मोहिन सिगला ने 92.6, वंशिका ने 92.6, गुरसीरत सिंह ने 92.6, इशिका कसरीजा ने 92.4, अभिनव ने 92.2, भारती ने 91.8, विश्वास संधू ने 91.6, अविश कामरा ने 91, भूमि ने 91, छवि गुप्ता ने 90.4, पीयूष ने 90.2, सांची ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर विद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान बुलाकी राम पेड़ीवाल, उप-प्रधान भीम सेन गगनेजा, संरक्षक पुरूषोतम मोहन चुघ, प्रबंधक अशोक मोंगा, सह-प्रबंधक विनोद जुनेजा, सचिव रवि भूषण डोडा, सह-सचिव डॉ. अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष इंद्रचंद बिहाणी, प्रबंधक समिति के सभी सदस्यों व प्रिसिपल मधु शर्मा ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी