तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान एक से

स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नवंबर से तीन नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। नोडल अधिकारी व बाल रोग विशेषज्ञ डा. साहब राम ने बताया कि अभियान के तहत झुग्गी झोपड़ी तथा स्लम बस्तियों में रहने वाले बचों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:36 PM (IST)
तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान एक से
तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान एक से

संस, अबोहर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नवंबर से तीन नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। नोडल अधिकारी व बाल रोग विशेषज्ञ डा. साहब राम ने बताया कि अभियान के तहत झुग्गी झोपड़ी तथा स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि एसएमओ डा. अश्विनी कुमार के नेतृत्व में कुल 16 टीमें इस अभियान को सफल बनाने में जुटेंगी, जिनमें 13 टीमें घर घर जाकर पोलियो रोधी दवा पिलाएंगी जबकि 3 मोबाइल टीमें होगी। उन्होंने बताया कि इस बार इस अभियान के तहत 5256 घरों के 2532 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान की सफलता के लिए टीमों पर तीन सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं, जिनमें पीपी यूनिट इंचार्ज लक्ष्मी रानी, स्वास्थ्य कर्मी भारत सेठी व संजय राजपूत शामिल हैं। डा. साहब राम ने पांच वर्ष तक के बच्चों के माता पिता से अपील की है कि जब भी उनके घर पोलियो दवा पिलाने वाली टीमें आएं तो बच्चों को यह दवा जरूर पिलाएं।

chat bot
आपका साथी