ट्रक में चूरापोस्त ला रहे तीन गिरफ्तार

थाना पुलिस ने गांव रामपुरा के निकट नाकाबंदी करते हुए एक ट्रक में पोस्त छिपाकर ले जा रहे तीन लोगों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:24 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:24 PM (IST)
ट्रक में चूरापोस्त ला रहे तीन गिरफ्तार
ट्रक में चूरापोस्त ला रहे तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र, फाजिल्का :थाना पुलिस ने गांव रामपुरा के निकट नाकाबंदी करते हुए एक ट्रक में पोस्त छिपाकर ले जा रहे तीन लोगों को काबू किया है। जांच अधिकारी एसआइ गुरप्रीत हांडा ने बताया कि गश्त के दौरान जब वह गांव रामपुरा के निकट पहुंचे तो दोपहर करीब एक बजे एक ट्रक का ड्राइवर पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया, जिसके चलते शक होने पर उन्होंने ट्रक को रोक तलाशी ली तो उसमें से 15 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई। इस दौरान ट्रक में मौजूद आरोपितों ने अपनी पहचान जिला फिरोजपुर के जैमलनगर निवासी लवजीत सिंह, जिला मोगा के गांव नत्थू सिंह निवासी मनबीर सिंह व गांव लक्खेके बहिराम निवासी कुलविद्र सिंह के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रंवाई शुरू कर दी है।

नशेड़ी ने महिला वकील से की छेड़छाड़, रोकने पर दी धमकियां संवाद सहयोगी, मुदकी (फिरोजपुर) : चचेरी बहन के साथ बाजार गई 32 वर्षीय महिला वकील से नशेड़ी युवक ने अश्लील हरकतें करने और विरोध करने पर धमकियां दी। पुलिस चौकी मुदकी ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सहायक थानेदार ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में पीड़िता युवती ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ पांच मई को बाजार गई थी। इस दौरान उसे उसकी सहेली का फोन आया तो वह फोन सुनने लगी। इसी दौरान आरोपित रुपिंद्र वासी मुदकी उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा और जब पीड़िता ने उसे ऐसा करने से मना किया तो आरोपित ने उसे मारने की धमकियां दी और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी