करियाना दुकान का शटर तोड़ 25 हजार का सामान चोरी

कोरोना महामारी के चलते नाइट क‌र्फ्यू होने और चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात होने के बावजूद फाजिल्का में चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:54 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:54 PM (IST)
करियाना दुकान का शटर तोड़ 25 हजार का सामान चोरी
करियाना दुकान का शटर तोड़ 25 हजार का सामान चोरी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोरोना महामारी के चलते नाइट क‌र्फ्यू होने और चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात होने के बावजूद फाजिल्का में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बीते दिन बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष बनी एक करियाने की दुकान पर चोरों ने शटर तोड़कर सामान चोरी कर लिया। सुबह करीब छह बजे जब कुछ लोग यहां से सैर करने के लिए गुजर रहे थे तो उन्होंने चोरी की सूचना दुकान मालिक को दी। जिस पर दुकान मालिक ने पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

दुकान मालिक राजन सचदेवा ने बताया कि उनके पड़ोसियों की भी 3-4 दिन पहले चोरी हो गई थी। चोरों ने शटर के अलावा दुकान के अंदर लगा कैंची गेट भी तोड़ दुकान के अंदर रखा करीब 25 हजार का सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पहले ही कोरोना महामारी के चलते कार्य नहीं है ऊपर से बढ़ रही चोरी की वारदात दुकानदारों में भय का माहौल पैदा कर रही हैं। उन्होंने थाना सिटी पुलिस से मांग की कि जल्द कार्रवाई करते हुए चोरों को काबू किया जाए।

chat bot
आपका साथी