बोनट पर चढ़ा युवक, एक किलोमीटर तक दौड़ाई कार

सेठी पैलेस रोड पर लोग उस समय हैरान रह गए जब एक रफ्तार कार के बोनट पर एक युवक को पर लड़खड़ाते देखा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:56 PM (IST)
बोनट पर चढ़ा युवक, एक किलोमीटर तक दौड़ाई कार
बोनट पर चढ़ा युवक, एक किलोमीटर तक दौड़ाई कार

संवाद सहयोगी, अबोहर : सेठी पैलेस रोड पर लोग उस समय हैरान रह गए जब एक रफ्तार कार के बोनट पर एक युवक को पर लड़खड़ाते देखा। युवक मदद के लिए चिल्ला तो रहा था, लेकिन लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही थी कि आखिर माजरा क्या है। आरोपित करीब एक किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा। बाद में लोगों की भीड़ ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया व युवक की जान बचाई। घायल युवक को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिटी नंबर 2 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उपचाराधीन गांव धर्मपुरा निवासी मंजीत कुमार पुत्र महिद्र कुमार ने बताया कि वह सेठी पैलेस रोड पर मिस्त्री का कार्य करता है। कार चालक आरोपित बुकेनवाला के रहने वाले काला ने कुछ समय पहले उसके साथ जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी और उसके पैसे भी नहीं लौटा रहा था। मंगलवार शाम को जब उसने अपनी दुकान के निकट से उसे कार पर जाते देखा तो उसको रोकने का प्रयास किया। आरोपानुसार कार चालक ने उस पर कार चढ़ाने की कोशिश की तो वह उछलकर कार के बोनट पर चढ़ गया। इस बीच कार चालक ने कार को भगा लिया तो उसने अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन कार चालक फिर भी नहीं रुका और उसने रास्ते में भी दो बाइक सवारों को टक्कर मारी । इस बीच जब उसने देखा कि वह कार को रोक नहीं रहा तो उसने मुक्का मार कर कार का अगल शीश तोड़ दिया, जिसके चलते उसे कार रोकनी पड़ गई व इसी बीच उसकी मार्केट के दुकानदार व आसपास के लोग भी आ पहुंचे व कार चालक को काबू कर लिया। सूचना पाकर सिटी नंबर 2 के पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच गए व कार चालक को अपनी हिरासत में ले लिया। मंजीत का कथित आरोप है कि कार चालक ने इससे पहले भी एक बार उसे जान से मारने का प्रयास किया था। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी