पटवारियों की हड़ताल से रुके लोगों के काम

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन तहसील फाजिल्का द्वारा 24 नवंबर से तहसील प्रधान सुभाष चंद्र की अगुवाई में हड़ताल की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:54 PM (IST)
पटवारियों की हड़ताल से रुके लोगों के काम
पटवारियों की हड़ताल से रुके लोगों के काम

संवाद सूत्र, फाजिल्का : दी रेवेन्यू पटवार यूनियन तहसील फाजिल्का द्वारा 24 नवंबर से तहसील प्रधान सुभाष चंद्र की अगुवाई में हड़ताल की जा रही है। यह हड़ताल एक नायब तहसीलदार व क्लर्क पर विजिलेंस द्वारा की गई कार्रवाई के चलते की गई है। उधर, हड़ताल के चलते तहसील कार्यालय में पहुंचे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना विभिन्न गांवों व शहर से लोग पटवार खाने में पहुंचते हैं, लेकिन पटवारियों की हड़ताल के कारण उन्हें वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

इस मौके यूनियन नेताओं ने कहा कि रेवेन्यू आफिसर एसोसिएशन पंजाब द्वारा इस मामले संबंधी सामूहिक छुट्टी के लिए फैसले की रेवेन्यू पटवार यूनियन द्वारा हिमायत करते हुए हड़ताल रखने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता। उधर पटवारियों की हड़ताल के चलते फसल से प्रभावित कार्य, नेशनल हाईवे से संबंधित कार्य, लाल लकीर से संबंधित कार्य, जमाबंदी तैयार करने संबंधी कार्य आदि बंद रखे गए। फाजिल्का के पटवारखाने में गांव बाधा से संबंधित पटवारी से मिलने के लिए पहुंचे जरनैल सिंह ने बताया कि लाभपात्री फार्म भरने संबंधी पटवारी के हस्ताक्षर करवाने के लिए आया था, लेकिन यहां आकर देखा तो पटवारखाने के कार्यालय पर ताला लगा हुआ था। आसपास पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी पटवारी हड़ताल पर हैं, जिस कारण अब उसे फिर से यहां आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी हड़ताल कब तक है। इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई। उधर, हड़ताल के कारण विभिन्न गांवों से आए लोगों को बिना कार्य वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

chat bot
आपका साथी