कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 16 हफ्ते लगेगी

कोरोना वैकसीन की दूसरी डोज 16 हफ्ते बाद लगाई जाएगी। यह जानकारी अभियान शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:08 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:08 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 16 हफ्ते लगेगी
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 16 हफ्ते लगेगी

संस, अबोहर : कोरोना वैकसीन की दूसरी डोज 16 हफ्ते बाद लगाई जाएगी। यह जानकारी अभियान के नोडल अफसर डा. साहब राम व डा. दीक्षी बब्बर ने दी।

उन्होंने बताया कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के आदेशों अनुसार अब कोरोना वैकसीन की दूसरी डोज 16 सप्ताह बाद लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अब पहले शहर के सभी लोगों को कवर करते हुए पहली डोज लगाई जाएगी। डा. साहब राम ने कहा कि जिन लागों को कोविडशील्ड की पहली डोज लग चुकी है वे दोबारा वैक्सीन लगवाने के लिए अभी अस्पताल या सेंटर में न आएं, बल्कि जिन लोगों ने अभी तक पहली डोज नहीं लगवाई वह पहली डोज लगवाएं।

उन्होंने बताया कि 18 प्लस वाले लोगों में से फिलहाल श्रमिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लेबर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मजदूरों के परिवारों केा वैक्सीन के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। गौरतलब है कि वैकसीन की कमी के कारण वैकसीन की कमी दर्ज की जा रही है जिसके चलते लोगों को दूसरी डोज लगवाने के लिए चक्कर काटने निकालने पड़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी