माया देवी सीसे स्कूल का नतीजा रहा शानदार

केराखेड़ा के माया देवी सीसे स्कूल का बाहरवीं कक्षा का नतीजा शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:00 PM (IST)
माया देवी सीसे स्कूल का नतीजा रहा शानदार
माया देवी सीसे स्कूल का नतीजा रहा शानदार

संस, अबोहर : केराखेड़ा के माया देवी सीसे स्कूल का बाहरवीं कक्षा का नतीजा शानदार रहा। स्कूल प्रबंधक राजकुमार कंबोज ने बताया कि आरती पुत्री महावीर प्रसाद निवासी रायपुरा ने 99 फीसद अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा मुस्कान पुत्री सुरिद्रपाल निवासी केराखेड़ा व प्रिटी बिश्नोई पुत्री सुरिद्र कुमार रायपुरा ने 98.8 फीसदी अंक लेकर दूसरा, यश कुमार पुत्र सतदेव गांव रायपुरा व अरमान पुत्री जोगिदर सिंह ढाणी देसराज व नव्रपीत कौर पुत्री गुरसंत सिंह बहावलबासी ने 98.2 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के 88 विद्यार्थी बारहवीं में थे, जो सभी अच्छे अंकों से पास हुए। 35 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से ज्यादा व सात विद्यार्थियों ने 70 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए। प्रबंधक राजकुमार कंबोज ने शानदार परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है।

डीएवी स्कूल में 12वीं अर्णव रहा पहले स्थान पर संस, अबोहर : डीएवी कालेजिएट सीसे स्कूल के विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। प्रिसिपल डा. राजेश महाजन ने बताया कि साइंस वर्ग में अर्णव बिश्नोई ने 471 अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम, तमन्ना ने 467 अंक प्राप्त कर दूसरा और आशा रानी ने 435 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। कामर्स वर्ग में खुशी ने 489 अंक प्राप्त करके कालेज में पहला, गरिमा ने 488 अंक प्राप्त करके दूसरा और सचिन ने 487 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। आ‌र्ट्स वर्ग में शुभम सैनी ने 480 अंक प्राप्त करके कॉलेज में पहला, कुणाल ने 472 अंक प्राप्त करके दूसरा और हर्षित ने 449 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया । विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डा. राजेश कुमार महाजन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, उनके अभिभावकों का सहयोग और कॉलेज के अध्यापकों के सुयोग्य मार्गदर्शन को दिया।

chat bot
आपका साथी